Hindi

स्लिम कमर देख पिघल जाएगा पिया का जिया! चुनें Mira Rajput सी 6 साड़ी

Hindi

आइवरी एंब्रॉयडरी कटआउट साड़ी

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एंब्रॉयडरी वर्क वाली आइवरी साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर जरी वर्क किया गया है। वहीं सिल्वर ब्लाउज में मोतियों की लटकन लुक खास है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

सीक्वेन वर्क साड़ी में गोल्डन शेडेड कलर साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी बिंदास लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

एब्रॉयडरी वर्क नेट साड़ी

अगर आपको अपना फिगर स्लिम दिखाना है तो मीरा राजपूत की तरह अपने वॉर्डरोब में नेट की साड़ियां जरूर रखें। नेट साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी इसे पार्टी वियर बना देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ियां शाही लुक के लिए जानी जाती हैं। अपनी वार्डरोब में नीली, लाल, गुलाबी या पीले रंग की सिल्क साड़ियां जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा ब्लू साड़ी

अगर आप कर्वी हैं तो ऐसे में हैवी साड़ी पहनने की भूल न करें। आप डिफरेंट कलर वाली प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। अपने लुक को हैवी दिखाने के लिए आप डिजाइनर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी बॉर्डर येलो साड़ी

जरी बॉर्डर से सजी पीली साड़ी आप किसी भी पूजा के दौरान वियर कर संस्कारी दिखेंगी। साथ में सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram

भगवान राम के नाम पर दें बेटे को मॉडर्न नाम, हर नेम छू जाएगा आपका दिल

So स्लिम मैम बुलाएंगे नातेदार! 1k में चुनें Tripti Dimri से सूट-साड़ी

कंजूस नहीं क्लासी कहेगी ननद, 250 के टॉप को ऐसे बनाएं सिजलिंग ब्लाउज

क्लासी+स्टाइलिश लगेगा घर का हर कोना, आर्टिफिशियल पौधों से सजाएं रूम