Hindi

So स्लिम मैम बुलाएंगे नातेदार! 1k में चुनें Tripti Dimri से सूट-साड़ी

Hindi

सितारा वर्क आइवरी साड़ी

तृप्ति डिमरी की इस सितारा वर्क आइवरी साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर कैरी कर सकती हैं। ये शादी-पार्टी जैसे बड़े मौकों के लिए परफेक्ट हैं इसे आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लवेंडर शरारा गोटा सूट सेट

तृप्ति डिमरी का ये लवेंडर शरारा गोटा सूट सेट कमाल की चॉइस है। इस कुर्ती को प्लेन रखा गया है और आउट लेयर पर गोटा वर्क लगाया गया है। जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल पिंक शीयर साड़ी

अगर आप सोबर और सटल लुक चाहती हैं तो इस तरह की पेस्टल पिंक शीयर साड़ी चुनें। ऐसी साड़ियां हर लेडी की खूबसूरती को निखारती हैं और लुक को शानदार बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार फ्लेयर्ड स्टाइल अनारकली

किसी स्टनिंग आइवरी सूट की तलाश में हैं तो आप तृप्ति डिमरी की तरह ऐसी कलीदार फ्लेयर्ड स्टाइल अनारकली स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप चूड़ीदार पैंट वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी कढ़ाई ऑर्गेंजा साड़ी

आप सिंपल सोबर साड़ी के साथ स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो इस तरह की राजस्थानी कढ़ाई ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। इसके साथ कट स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी चूड़ीदार सूट वेलवेट दुपट्टा

आप सिंपल सोबर सूट के साथ वेलवेट की चुन्नी भी पेयर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने आइवरी चूड़ीदार सूट के साथ हैवी वेलवेट दुपट्टा पहनकर इसे काफी ज्यादा शानदार बना दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस का ये लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। उन्होंने इस नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ ये शानदान ब्रॉड प्रिंटेड साटन सिल्क साड़ी चुनी है जो कि हर लेडी पर स्टनिंग लगेगी।

Image credits: social media

कंजूस नहीं क्लासी कहेगी ननद, 250 के टॉप को ऐसे बनाएं सिजलिंग ब्लाउज

क्लासी+स्टाइलिश लगेगा घर का हर कोना, आर्टिफिशियल पौधों से सजाएं रूम

कलेवा रस्म में खाना नहीं Gold चेन देख खुश होंगे दामाद! चुनें 6 डिजाइन

मोहल्ले भर में सास करेगी गुणगान! पहनें गोपी बहु सी 8 संस्कारी साड़ियां