मोहल्ले में सास करेगी गुणगान! बहु पहनें गोपी बहु सी संस्कारी साड़ियां
Hindi

मोहल्ले में सास करेगी गुणगान! बहु पहनें गोपी बहु सी संस्कारी साड़ियां

टिश्यु सिल्क गोल्डन साड़ी
Hindi

टिश्यु सिल्क गोल्डन साड़ी

देवोलीना भट्टाचार्या की ये टिश्यु सिल्क गोल्डन साड़ी कमाल की चॉइस है। इसे उन्होंने रेड कलर के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी ऐसी साड़ी पर गोल्डन जूलरी पहनकर लुक को निखारें।

Image credits: instagram
फ्रिंज लेस वर्क साटन सिल्क साड़ी
Hindi

फ्रिंज लेस वर्क साटन सिल्क साड़ी

अगर आप न्यूली वेड हैं तो देवोलीना भट्टाचार्या के जैसी फ्रिंज लेस वर्क साटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। इसे डायमंड जूलरी संग पहनें।

Image credits: instagram
पर्ल पाइनिंग प्लेन सिल्क साड़ी
Hindi

पर्ल पाइनिंग प्लेन सिल्क साड़ी

आजकल प्लेन साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। आप देवोलीना की इस पर्ल पाइपिंग साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज खिलेगा। आप ऑक्सीडेंट जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

टर्किश ग्रीन एंब्रायडरी सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियां हर इवेंट पर बेस्ट लुक देती है। शादीशुदा गर्ल अगर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इस टर्किश ग्रीन एंब्रायडरी सिल्क साड़ी को पहनेंगी तो कमाल लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन ब्लैक डिजाइनर साड़ी डिजाइन

अगर पार्टी वियर साड़ी की तलाश में है तो देवोलीना भट्टाचार्या की ब्लैक डिजाइनर साड़ी चुन सकती हैं। एक्ट्रेन ने ट्यूब ब्लाउज और ब्लैक चोकर संग इसे स्टाइल किया है।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

थ्रेड वाइट लेस प्रिंटेड साड़ी

अगर बजट कम है तो आप देवोलीना भट्टाचार्या जैसी प्रिंटेड वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ये थ्रेड वाइट लेस वाली साड़ी 1000 रुपए में मिल जाएगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी करें।

Image credits: instagram- devoleena
Hindi

सिल्वर फुली सितारा वर्क साड़ी

देवोलीना भट्टाचार्या के जैसी सिल्वर फुली सितारा वर्क साड़ी आप स्पेशल ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। ये दिखने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लगती है। इसे ब्रालेट के साथ वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट एंब्रायडरी सिल्क साड़ी

बाजार में इस पैटर्न की पल्लू हैंडक्राफ्ट एंब्रायडरी सिल्क साड़ी आराम से मिल जाएगी। ऐसी साड़ियां शादी के बाद हर लेडी की खूबसूरती को निखार देंगी। इसपर मिनिमल मेकअप ही जचेगा।

Image credits: instagram- devoleena

ननद-जेठानी की अटक जाएगी सांस, देवरानी पहनें कियारा आडवाणी सी 6 साड़ी

सिंपल लुक में दिखेंगी कमाल ! बस 1K में खरीदें यामी गौतम सी साड़ी

दुल्हन छोड़ सहेली पर टिकेंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela से Blouse

नाक का कोका देख तय हो जाएगा रोका! पहनें 8 स्टोन Nose Pins