Hindi

ननद-जेठानी की अटक जाएगी सांस, देवरानी पहनें कियारा आडवाणी सी 6 साड़ी

Hindi

कियारा आडवाणी डिजाइनर साड़ी

खुद को स्टाइलिश के साथ ट्रेडिशनल दिखाने के लिए आप कियारा आडवाणी सी डिजाइनर साड़ी कैरी कर सकती है। इसमें आपका लुक बहुत शानदार दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

1. फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ऑफिस पार्टी या फिर फ्रेंड के घर इवेंट में आप कियारा आडवाणी सी फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक एकदम ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. प्लेन गोल्डन बॉर्डर साड़ी

फैमिली फंक्शन में आप कियारा आडवाणी सी प्लेन गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. पोल्का डॉट साड़ी

ऑफिस पार्टी के लिए यदि आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो आप कियारा आडवाणी सी पोल्का डॉट साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक एलीगेंट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. नेट एम्ब्रॉयडरी साड़ी

नेट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी आप इनहाउस फंक्शन्स में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां डिफरेंट कलर्स में शॉप्स पर अवेवलेबल हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. मेटैलिक कलर साड़ी

वेडिंग रिसेप्शन में आप खुद को अलग दिखाना चाहती है या फिर आपका महफिल लूटने का इरादा है तो आप कियारा आडवाणी सी मेटैलिक कलर की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक खिल उठेगा।

Image credits: instagram
Hindi

6. हैवी बॉर्डर साड़ी

शादी में आप हैवी बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियां कई रंगों और डिजाइनर बॉर्डर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram

सिंपल लुक में दिखेंगी कमाल ! बस 1K में खरीदें यामी गौतम सी साड़ी

दुल्हन छोड़ सहेली पर टिकेंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela से Blouse

नाक का कोका देख तय हो जाएगा रोका! पहनें 8 स्टोन Nose Pins

सुहागरात पर सैंयाजी होंगे मदहोश! पहनें 5 डिजाइनर साटन Nighty