Hindi

नाक का कोका देख तय हो जाएगा रोका! पहनें 8 स्टोन Nose Pins

Hindi

कलर स्टोन नोज पिन करें ट्राई

अगर आप नाक में छोटी सी नोज पिन पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक स्टोन वाली नोज पिन पहन सकती हैं। यह आपके ओवर ऑल फेस के लुक को एनहांस करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने में बनवाएं ग्रीन स्टोन नोज पिन

अगर आपकी नाक बड़ी है, तो आप इसमें इस तरह के ग्रीन स्टोन लगवा कर गोल्ड बेस में बड़ी सी नोज पिन भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी नोज पिन करें ट्राई

लाल रंग के नग वाली नोज पिन आपके फेस को एक अट्रैक्टिव लुक देगी। आप गोल्ड के बेस में रूबी स्टोन लगवा कर छोटी सी नोज पिन पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू स्टोन नोज पिन

अगर आप बड़ी नोज पिन पहनना पसंद करती हैं, तो सिल्वर या ऑक्सिडाइज सिल्वर में ब्लू स्टोन वाली नोज पिन पहनकर अपने पूरे फेस को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक स्टोन नोज पिन

अगर आपका रंग फेयर है और आप स्टोन नोज पिन पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की पिंक कलर की नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। जिसमें गोल्ड कलर की आउटर बॉर्डर दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

एमराल्ड नोज पिन करें ट्राई

एमराल्ड स्टोन बहुत ही डेलिकेट और एलिगेंट लगता है। आप एमराल्ड स्टोन लेकर फ्लावर डिजाइन वाली छोटी सी नोज पिन बनवा सकती हैं। इस तरह की फ्लावर डिजाइन की नोज पिन फेस को एन्हांस करती है।

Image credits: social media
Hindi

सॉलिटेयर नोज पिन करें ट्राई

अगर आप रंग-बिरंगे कलर की नोज पिन नहीं पहनना चाहती और एकदम सोबर और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप एक डायमंड की सॉलिटेयर नोज पिन में भी इन्वेस्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media

सुहागरात पर सैंयाजी होंगे मदहोश! पहनें 5 डिजाइनर साटन Nighty

घूम-घूमकर तारीफ करेगी बहुरानी ! गोदभराई में पहनाएं हल्के Gold Bangles

Pot में ऐसे उगाएं बैंगन, फरवरी-मार्च टोकरी भर मिलेगी सब्जी

दोबारा प्यार में गिरफ्तार होंगे पिया! पहनें अनुष्का शर्मा से 6 ब्लाउज