Pot में ऐसे उगाएं बैंगन, फरवरी-मार्च टोकरी भर मिलेगी सब्जी
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
बीजों को तैयार करें
अगर आप घर के गमले में बैंगन उगाना चाहती हैं तो इसके बीजों को एक कप पानी में 24 घंटे के लिए भिगो दें। इससे बीजों में अंकुरण की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी।
Image credits: social media
Hindi
गमले की तैयारी
अब एक गमले या कंटेनर में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और खाद को मिलाकर भरें। मिट्टी को थोड़ा नम रखें।
Image credits: social media
Hindi
बैंगल के बीज बोना
बैंगल के भिगोए हुए बीजों को मिट्टी में लगभग 1 इंच की गहराई तक बोएं। प्रत्येक बीज के बीच थोड़ी दूरी रखें।
Image credits: social media
Hindi
बैंगन को खाद देना
पौधे के बढ़ने के दौरान हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद दें। इसके बाद जैसे-जैसे पौधे बड़े होंगे, उन्हें सहारा देने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए एक डंडा लगा दें।
Image credits: social media
Hindi
कीटों से ऐसे करें बचाव
कीटों से बचाने के लिए आप नीम का तेल का घोल बनाकर पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं। बैंगन को नियमित रूप से निरीक्षण करें। पौधों को रोगों से बचाने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।
Image credits: instagram
Hindi
गमले के ऊपर मल्च डालें
मिट्टी में नमी बनी रहे, इसके लिए आप गमले के ऊपर मल्च डाल सकते हैं। आप बैंगन को तब तोड़ सकते हैं जब वे पूरी तरह से बड़े हो जाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कैसे पहचानें बैंगन
पके बैंगन का रंग चमकदार बैंगनी होता है और यह टच करने में कठोर होता है। आप अपनी पसंद के अनुसार बैंगन की कई किस्में उगा सकते हैं।