Hindi

Pot में ऐसे उगाएं बैंगन, फरवरी-मार्च टोकरी भर मिलेगी सब्जी

Hindi

बीजों को तैयार करें

अगर आप घर के गमले में बैंगन उगाना चाहती हैं तो इसके बीजों को एक कप पानी में 24 घंटे के लिए भिगो दें। इससे बीजों में अंकुरण की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी।

Image credits: social media
Hindi

गमले की तैयारी

अब एक गमले या कंटेनर में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और खाद को मिलाकर भरें। मिट्टी को थोड़ा नम रखें।

Image credits: social media
Hindi

बैंगल के बीज बोना

बैंगल के भिगोए हुए बीजों को मिट्टी में लगभग 1 इंच की गहराई तक बोएं। प्रत्येक बीज के बीच थोड़ी दूरी रखें।

Image credits: social media
Hindi

बैंगन को खाद देना

पौधे के बढ़ने के दौरान हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद दें। इसके बाद जैसे-जैसे पौधे बड़े होंगे, उन्हें सहारा देने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए एक डंडा लगा दें।

Image credits: social media
Hindi

कीटों से ऐसे करें बचाव

कीटों से बचाने के लिए आप नीम का तेल का घोल बनाकर पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं। बैंगन को नियमित रूप से निरीक्षण करें। पौधों को रोगों से बचाने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।

Image credits: instagram
Hindi

गमले के ऊपर मल्च डालें

मिट्टी में नमी बनी रहे, इसके लिए आप गमले के ऊपर मल्च डाल सकते हैं। आप बैंगन को तब तोड़ सकते हैं जब वे पूरी तरह से बड़े हो जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कैसे पहचानें बैंगन

पके बैंगन का रंग चमकदार बैंगनी होता है और यह टच करने में कठोर होता है। आप अपनी पसंद के अनुसार बैंगन की कई किस्में उगा सकते हैं। 

Image credits: social media

दोबारा प्यार में गिरफ्तार होंगे पिया! पहनें अनुष्का शर्मा से 6 ब्लाउज

मॉडर्न+रॉयल्टी का होगा एहसास, पहनें Shruti Hassan से 7 लहंगे

हर नारी के पास होनी चाहिए 8 इंडियन प्रिंट साड़ी, पहन कर लगेंगी प्यारी

कमाऊ गर्ल्स चुनें किफायती 18k Diamond Ring, खानदान में बढ़ जाएंगे ठाठ