मॉडर्न+रॉयल्टी का होगा एहसास, पहनें Shruti Hassan से 7 लहंगे
Hindi

मॉडर्न+रॉयल्टी का होगा एहसास, पहनें Shruti Hassan से 7 लहंगे

श्रुति हासन के लहंगा लुक करें कॉपी
Hindi

श्रुति हासन के लहंगा लुक करें कॉपी

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन का हर एक लुक कमाल होता है। आप उनकी तरह ब्लैक कलर की सैटिन की प्लीटेड स्कर्ट पहनें। इसके साथ नेट का ट्रांसपेरेंट ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
यंग गर्ल्स पहने ऐसा लहंगा
Hindi

यंग गर्ल्स पहने ऐसा लहंगा

श्रुति हासन की तरह यंग गर्ल्स सी ब्लू कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज और फ्लेयर नेट का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ आपको कोई नेकपीस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
ट्रांसपेरेंट लहंगा लुक
Hindi

ट्रांसपेरेंट लहंगा लुक

अगर लहंगे में आप इंडो वेस्टर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स वाले बेज कलर के लहंगे को पेयर कर सकती हैं, जिसमें हाफ लाइनिंग दी हुई है बाकी लहंगा ट्रांसपेरेंट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक कर ट्राई

आप लहंगे में मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के टर्टल नेक ब्लाउज के साथ आप ब्रोकेड का पैंट स्टाइल लहंगा बनवाएं, जिसमें पीछे लहंगे की प्लेयर दी हुई और फ्रंट में पैंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

इस तरीके के स्ट्राइप्स वाला मल्टी कलर लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ फ्लोरल डिजाइन वाला लॉन्ग ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन लहंगा विद श्रग

श्रुति हासन की तरह अगर आप भी दुबली और स्लिम ट्रिम हैं, तो इस तरीके का बॉडी फिटेड लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ श्रग स्टाइल चुन्नी पहने और हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

हर नारी के पास होनी चाहिए 8 इंडियन प्रिंट साड़ी, पहन कर लगेंगी प्यारी

कमाऊ गर्ल्स चुनें किफायती 18k Diamond Ring, खानदान में बढ़ जाएंगे ठाठ

आंटी की अदा पर पड़ोसी भी होंगे फिदा, पहन डालें Preity Zinta सी 7 साड़ी

शादी में लगेंगी परम सुंदरी! ट्राई करें Sara Ali Khan जैसी 5 इयररिंग्स