आंटी की अदा पर पड़ोसी भी होंगे फिदा, पहन डालें Preity Zinta सी 7 साड़ी
Hindi

आंटी की अदा पर पड़ोसी भी होंगे फिदा, पहन डालें Preity Zinta सी 7 साड़ी

हैवी सीक्विन वर्क पेस्ट साड़ी
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क पेस्ट साड़ी

पार्टी लुक के लिए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की पिंक एब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट है। इसपर कमाल का हैवी सीक्विन वर्क है। इसे आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में नो जूलरी लुक रखें।

Image credits: Pinterest
गोल्डन बॉर्डर प्लेन फ्यूशिया साड़ी
Hindi

गोल्डन बॉर्डर प्लेन फ्यूशिया साड़ी

अगर आपको अटायर काफी रॉयल रखना है तो ऐसी गोल्डन बॉर्डर प्लेन फ्यूशिया साड़ी चुनें। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनें और मेकअप सिंपल रखे जिससे लुक खिलेगा।

Image credits: Instagram
शिमरी डबल शेड सिल्क साड़ी
Hindi

शिमरी डबल शेड सिल्क साड़ी

लहंगा से अच्छा ऑप्शन ऐसी शिमरी डबल शेड सिल्क साड़ी हो सकती है। इसे आप गोल्डन एब्रॉयडरी ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। प्रीति जिंटा ने नो जूलरी लुक चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंट्रीकेट बॉर्डर कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी हटकर लुक देती हैं। कुछ सिंपल और क्लासिक ढूंढ रही हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। सादा ब्लाउज के साथ आप इंट्रीकेट बॉर्डर कांजीवरम साड़ी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टडेड एंड एंब्रायडरी शीयर साड़ी

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो प्रीति जिंटा की तरह ऐसी स्टनिंग स्टडेड एंड एंब्रायडरी शीयर साड़ी चुनें। ये बैकलेस ब्लाउज के साथ परफेक्ट लगेगी। साथ में गोल्ड जूलरी चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी

आप स्लीवलेस गाउन और सिल्वर जूलरी संग ऐसी नेट एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी को रीक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं। ऐसी साड़ियां हमेशा पार्टी फ्रेंडली रहती हैं। 

Image credits: Instagram

शादी में लगेंगी परम सुंदरी! ट्राई करें Sara Ali Khan जैसी 5 इयररिंग्स

ननद-भाभी की जोड़ी लगेगी सुपरहिट, पहनें Shruti Haasan सी स्टाइलिश जूलरी

Shruti Haasan से पहनें Sassy Blouse, थीम पार्टी में जल भुनेंगी कलीग

गेंदा फूल की तरह दिखेंगी खूबसूरत, बसंत पंचमी पर पहनें 6 Marigold Suit