पार्टी लुक के लिए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की पिंक एब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट है। इसपर कमाल का हैवी सीक्विन वर्क है। इसे आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में नो जूलरी लुक रखें।
अगर आपको अटायर काफी रॉयल रखना है तो ऐसी गोल्डन बॉर्डर प्लेन फ्यूशिया साड़ी चुनें। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनें और मेकअप सिंपल रखे जिससे लुक खिलेगा।
लहंगा से अच्छा ऑप्शन ऐसी शिमरी डबल शेड सिल्क साड़ी हो सकती है। इसे आप गोल्डन एब्रॉयडरी ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। प्रीति जिंटा ने नो जूलरी लुक चुना है।
कांजीवरम साड़ी हटकर लुक देती हैं। कुछ सिंपल और क्लासिक ढूंढ रही हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। सादा ब्लाउज के साथ आप इंट्रीकेट बॉर्डर कांजीवरम साड़ी पेयर करें।
एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो प्रीति जिंटा की तरह ऐसी स्टनिंग स्टडेड एंड एंब्रायडरी शीयर साड़ी चुनें। ये बैकलेस ब्लाउज के साथ परफेक्ट लगेगी। साथ में गोल्ड जूलरी चुनें।
आप स्लीवलेस गाउन और सिल्वर जूलरी संग ऐसी नेट एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी को रीक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं। ऐसी साड़ियां हमेशा पार्टी फ्रेंडली रहती हैं।