गेंदा फूल की तरह दिखेंगी खूबसूरत, बसंत पंचमी पर पहनें Marigold Suit
Other Lifestyle Jan 27 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
येलो गरारा सूट
बसंत पंचमी ही नहीं शादी का सीजन भी चल रहा है, ऐसे में आप गरारा सूट पहन हल्दी वाला लुक बसंत पंचमी के दिन पहन सुंदर लुक पा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
येलो सूट डिजाइन
बसंत पंचमी की बहार न सिर्फ माहौल में दिखेगी बल्की, येलो सूट और पेंट पहनकर आपनी खूबसूरती की छटा बिखेर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यलो बनारसी शरारा सूट
ट्रडिश्नल में मॉडर्न लुक के लिए आप इस तरह बनारसी शरारा सूट पहन सकते हैं। आप चाहें तो मॉम की यलो बनारसी साड़ी से इस तरह के शरारा सूट बनवाकर पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यलो अनारकली सूट
नारंगी नहीं पसंद तो आलिया की तरह यलो कलर के अनारकली पहन बसंत की बहार ला सकते हैं। इस तरह के अनारकली आपके लुक को क्लासी बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑरेंग प्लाजो सूट
राशा थडानी के खूबसूरत प्लाजो सूट दिखने में ही नहीं, पहनने में भी बहुत जचेगा। इसे बसंत पंचमी पर पहने चहरे ही नहीं माहौल में भी नूर आ जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
नारंगी सूट
नारंगी सूट की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और क्लासी है, इस तरह के सूट को आप बसंत पंचमी के खास अवसर में पहन सकते हैं।