Hindi

गेंदा फूल की तरह दिखेंगी खूबसूरत, बसंत पंचमी पर पहनें Marigold Suit

Hindi

येलो गरारा सूट

बसंत पंचमी ही नहीं शादी का सीजन भी चल रहा है, ऐसे में आप गरारा सूट पहन हल्दी वाला लुक बसंत पंचमी के दिन पहन सुंदर लुक पा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो सूट डिजाइन

बसंत पंचमी की बहार न सिर्फ माहौल में दिखेगी बल्की, येलो सूट और पेंट पहनकर आपनी खूबसूरती की छटा बिखेर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

यलो बनारसी शरारा सूट

ट्रडिश्नल में मॉडर्न लुक के लिए आप इस तरह बनारसी शरारा सूट पहन सकते हैं। आप चाहें तो मॉम की यलो बनारसी साड़ी से इस तरह के शरारा सूट बनवाकर पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यलो अनारकली सूट

नारंगी नहीं पसंद तो आलिया की तरह यलो कलर के अनारकली पहन बसंत की बहार ला सकते हैं। इस तरह के अनारकली आपके लुक को क्लासी बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंग प्लाजो सूट

राशा थडानी के खूबसूरत प्लाजो सूट दिखने में ही नहीं, पहनने में भी बहुत जचेगा। इसे बसंत पंचमी पर पहने चहरे ही नहीं माहौल में भी नूर आ जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नारंगी सूट

नारंगी सूट की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और क्लासी है, इस तरह के सूट को आप बसंत पंचमी के खास अवसर में पहन सकते हैं। 

Image credits: Instagram

न रूम फ्रेशनर न कोई परफ्यूम! इन 5 तरीकों से चुटकियों में महकाएं घर

D-day पर लहंगा लगेगा डेलिकेट, मैचिंग में चुनें 9 Maggam Work Blouse

बेटे की शादी में लगेंगी सेठानी ! कानों में डालें 22K Gold Stud Earring

ग्लैमरस डीवा बन लूटें महफिल ! Try करें श्रुति हसन सी 8 Hairstyles