न रूम फ्रेशनर न कोई परफ्यूम! इन 5 तरीकों से चुटकियों में महकाएं घर
Other Lifestyle Jan 27 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
फूलों से रूम फ्रेशनर बनाएं
घर को महकाने के लिए आप फूलों का रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए आप फूलों की पंखुड़ियों को उबाल लें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भरें और घर के हर हिस्से में छिड़क दें।
Image credits: Social Media
Hindi
एसेंशियल ऑयल से स्प्रे बनाएं
घर को महकाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी यूज कर सकते हैं। इसकी कुछ बूंदों को पानी में डाल दें और फिस स्प्रे बोतल में भर कर घर में छिड़क दें।
Image credits: Social Media
Hindi
दालचीनी-लौंग का स्प्रे बनाएं
दालचीनी और लौंग की मदद से भी कमरे को महकाया जा सकता है। इसे पानी में डालकर उबालें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भर दें और घर में छिड़क दें।
Image credits: Social Media
Hindi
नींबू-संतरे के छिलके से बनाएं स्प्रे
रूम को महकाने के लिए नींबू और संतरे के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर में स्प्रे कर दें। इससे आपके घर में फ्रेश एयर महसूस होने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कपूर को किचन से महकाएं
किचन के लिए कपूर का स्प्रे बेस्ट होता है। इसे बनाने के लिए आप किसी बर्तन में कपूर डालकर पानी गर्म करें और स्प्रे बोतल में डालकर किचन में छिड़क देंगे। इससे किचन महकने लगेगा।