Hindi

न रूम फ्रेशनर न कोई परफ्यूम! इन 5 तरीकों से चुटकियों में महकाएं घर

Hindi

फूलों से रूम फ्रेशनर बनाएं

घर को महकाने के लिए आप फूलों का रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए आप फूलों की पंखुड़ियों को उबाल लें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भरें और घर के हर हिस्से में छिड़क दें।

Image credits: Social Media
Hindi

एसेंशियल ऑयल से स्प्रे बनाएं

घर को महकाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी यूज कर सकते हैं। इसकी कुछ बूंदों को पानी में डाल दें और फिस स्प्रे बोतल में भर कर घर में छिड़क दें।

Image credits: Social Media
Hindi

दालचीनी-लौंग का स्प्रे बनाएं

दालचीनी और लौंग की मदद से भी कमरे को महकाया जा सकता है। इसे पानी में डालकर उबालें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भर दें और घर में छिड़क दें।

Image credits: Social Media
Hindi

नींबू-संतरे के छिलके से बनाएं स्प्रे

रूम को महकाने के लिए नींबू और संतरे के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर में स्प्रे कर दें। इससे आपके घर में फ्रेश एयर महसूस होने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कपूर को किचन से महकाएं

किचन के लिए कपूर का स्प्रे बेस्ट होता है। इसे बनाने के लिए आप किसी बर्तन में कपूर डालकर पानी गर्म करें और स्प्रे बोतल में डालकर किचन में छिड़क देंगे। इससे किचन महकने लगेगा।

Image credits: Social Media

D-day पर लहंगा लगेगा डेलिकेट, मैचिंग में चुनें 9 Maggam Work Blouse

बेटे की शादी में लगेंगी सेठानी ! कानों में डालें 22K Gold Stud Earring

ग्लैमरस डीवा बन लूटें महफिल ! Try करें श्रुति हसन सी 8 Hairstyles

सबकी निगाहें टिकेंगी आप पर! पहनें Deepika Padukone जैसी 5 ड्रेस