बेटे की शादी में लगेंगी सेठानी ! कानों में डालें 22K Gold Stud
Hindi

बेटे की शादी में लगेंगी सेठानी ! कानों में डालें 22K Gold Stud

नग वाले गोल्ड स्टड
Hindi

नग वाले गोल्ड स्टड

झुमकी और बाले लगभग हर महिला पहनती हैं लेकिन अब वक्त आ गय है की फैशन अपग्रेड किया जाये। दरअसल, हम आपके लिए गोल्ड स्टड इयररिंग्स लाये हैं जो बहुत खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: instagram
फूल आकार के गोल्ड स्टड इयररिंग्स
Hindi

फूल आकार के गोल्ड स्टड इयररिंग्स

आप फ्लावर पैटर्न पर ऐसे गोल्ड स्टड इयररिंग्स चुनें। ये 22K गोल्ड में आराम से बन जायेंगे। ये हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। इसके साथ ही ये बहुत मजबूत भी होते हैं।

Image credits: instagram
पहनें ट्रेडिशनल गोल्ड स्टड
Hindi

पहनें ट्रेडिशनल गोल्ड स्टड

पेंच वाले इयररिंग्स से हटकर आप ट्रेडिशनल गोल्ड स्टड चुनें। ये एंटी लॉक के साथ आते हैं। आप इसे नग और लटकन दोनों डिजाइन्स पर तैयार करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई स्टड इयररिंग्स

बटरफ्लाई स्टड इयररिंग्स फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो प्योर गोल्ड या रोज गोल्ड में इसे चुन सकती हैं। ये नग और स्टोन के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क स्टड इयररिंग्स

अगर सोना खरीदना का बजट नहीं है तो आप रोज गोल्ड पर ऐसी मोती वाले स्टड इयररिंग्स पहनकर ख्वाब पूरे कर सकती हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसे इयररिंग्स मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पान शेप स्टड

साउथ इंडियन पैटर्न पर ऐसे पान शेप स्टड पहनकर आप बिल्कुल सेठानी लगेंगी । ये जालीदारी डिजाइन में तैयार किये हैं। ये लुक के साथ आपको मजबूती भी देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड स्टड इयररिंग्स

राउंड स्टड भड़कीला लुक देने के लिए चाहते हैं। इसे तो पत्ती वर्क पर तैयार किया गया है। आपे चाहे तो लोटस पैटर्न भी चुन सकती हैं जो आजकल बहुत डिमांड में हैं। 

Image credits: instagram

ग्लैमरस डीवा बन लूटें महफिल ! Try करें श्रुति हसन सी 8 Hairstyles

सबकी निगाहें टिकेंगी आप पर! पहनें Deepika Padukone जैसी 5 ड्रेस

पड़ोसन की बढ़ेगी हार्ट बीट, जब देखेगी घर की क्लासी बालकनी

न्यू मॉम बैचलर से ज्यादा लगेंगी Cool! ऑफिस में पहनें यामी से 6 Dress