झुमकी और बाले लगभग हर महिला पहनती हैं लेकिन अब वक्त आ गय है की फैशन अपग्रेड किया जाये। दरअसल, हम आपके लिए गोल्ड स्टड इयररिंग्स लाये हैं जो बहुत खूबसूरत लगते हैं।
आप फ्लावर पैटर्न पर ऐसे गोल्ड स्टड इयररिंग्स चुनें। ये 22K गोल्ड में आराम से बन जायेंगे। ये हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। इसके साथ ही ये बहुत मजबूत भी होते हैं।
पेंच वाले इयररिंग्स से हटकर आप ट्रेडिशनल गोल्ड स्टड चुनें। ये एंटी लॉक के साथ आते हैं। आप इसे नग और लटकन दोनों डिजाइन्स पर तैयार करवा सकती हैं।
बटरफ्लाई स्टड इयररिंग्स फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। वर्किंग वुमन हैं तो प्योर गोल्ड या रोज गोल्ड में इसे चुन सकती हैं। ये नग और स्टोन के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।
अगर सोना खरीदना का बजट नहीं है तो आप रोज गोल्ड पर ऐसी मोती वाले स्टड इयररिंग्स पहनकर ख्वाब पूरे कर सकती हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसे इयररिंग्स मिल जायेंगे।
साउथ इंडियन पैटर्न पर ऐसे पान शेप स्टड पहनकर आप बिल्कुल सेठानी लगेंगी । ये जालीदारी डिजाइन में तैयार किये हैं। ये लुक के साथ आपको मजबूती भी देंगे।
राउंड स्टड भड़कीला लुक देने के लिए चाहते हैं। इसे तो पत्ती वर्क पर तैयार किया गया है। आपे चाहे तो लोटस पैटर्न भी चुन सकती हैं जो आजकल बहुत डिमांड में हैं।