श्रुति हसन साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर आप बिल्कुल ग्लैमरस डीवा दिखना चाहती हैं तो बालों पर इनकी हेयर स्टाइल चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हाई पोनी टेल
ब्लैक ड्रेस में श्रुति हसन का लुक देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने बड़े बालों को बिल्कुल सिंपल रखते हुए हाई पोनी बनाई है। जबकि आगे से फ्लीक्स निकाली है। आप भी जींस संग ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
लो पोनी टेल
कैजुअल वियर के लिए ज्यादा तामझाम से अच्छा है आप श्रति सी लो पोनी टेल करें। एक्ट्रेस ने बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए चोटी बनाई है। आपके बाल लंबे हैं तो बचे हेयर कर्ल करें।
Image credits: instagram
Hindi
बाऊंसी हेयर
शादी-पार्टी में जुड़े से हटकर आप एक्ट्रेस जैसे बाउंसी हेयर चुनें। श्रुति बालों को वन साइड करते हुए फ्लावर लगाए हैं जो डिसेंट लग रहा है। ऐसी हेयर स्टाइल हैवी इयररिंग्स संग खिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल वेवी हेयर
बाल अगर लंबे है तो टेंशन ज्यादा बढ़ जाता है लेकिन लॉन्ग हेयर साड़ी संग कमाल लुक देते हैं। श्रुति ने साइड पार्ट में बाल करते हुए वेवी लुक चुना है तो बहुत ग्रेसफुल लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड विद हेयर एक्सेसरीज
ब्रेड हेयर स्टाइल कैजुअल नहीं बल्कि फॉर्मल लुक मे भी जान डाल दे देती है। श्रति ने डैनिम जंपसूट के साथ ट्रेडिशन का तड़का लगता हुए सिंपल ब्रेड बनाए। इसे शानदार एक्सेसरीज बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पफ विद कर्ल हेयर
सूट या फिर कोई भी पफ सभी के साथ खिलता है। आप पार्टी के लिए हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो श्रुति सा पफ विद कर्ल हेयर चुनें। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लग सकता है।