Hindi

ग्लैमरस डीवा बन लूटें महफिल ! Try करें श्रुति हसन सी 8 Hairstyles

Hindi

श्रुति हसन हेयर स्टाइल

श्रुति हसन साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर आप बिल्कुल ग्लैमरस डीवा दिखना चाहती हैं तो बालों पर इनकी हेयर स्टाइल चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी टेल

ब्लैक ड्रेस में श्रुति हसन का लुक देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने बड़े बालों को बिल्कुल सिंपल रखते हुए हाई पोनी बनाई है। जबकि आगे से फ्लीक्स निकाली है। आप भी जींस संग ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

लो पोनी टेल

कैजुअल वियर के लिए ज्यादा तामझाम से अच्छा है आप श्रति सी लो पोनी टेल करें। एक्ट्रेस ने बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए चोटी बनाई है। आपके बाल लंबे हैं तो बचे हेयर कर्ल करें।

Image credits: instagram
Hindi

बाऊंसी हेयर

शादी-पार्टी में जुड़े से हटकर आप एक्ट्रेस जैसे बाउंसी हेयर चुनें। श्रुति बालों को वन साइड करते हुए फ्लावर लगाए हैं जो डिसेंट लग रहा है। ऐसी हेयर स्टाइल हैवी इयररिंग्स संग खिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल वेवी हेयर

बाल अगर लंबे है तो टेंशन ज्यादा बढ़ जाता है लेकिन लॉन्ग हेयर साड़ी संग कमाल लुक देते हैं। श्रुति ने साइड पार्ट में बाल करते हुए वेवी लुक चुना है तो बहुत ग्रेसफुल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद हेयर एक्सेसरीज

ब्रेड हेयर स्टाइल कैजुअल नहीं बल्कि फॉर्मल लुक मे भी जान डाल दे देती है। श्रति ने डैनिम जंपसूट के साथ ट्रेडिशन का तड़का लगता हुए सिंपल ब्रेड बनाए। इसे शानदार एक्सेसरीज बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

पफ विद कर्ल हेयर

सूट या फिर कोई भी पफ सभी के साथ खिलता है। आप पार्टी के लिए हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो श्रुति सा पफ विद कर्ल हेयर चुनें। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

Image credits: instagram

सबकी निगाहें टिकेंगी आप पर! पहनें Deepika Padukone जैसी 5 ड्रेस

पड़ोसन की बढ़ेगी हार्ट बीट, जब देखेगी घर की क्लासी बालकनी

न्यू मॉम बैचलर से ज्यादा लगेंगी Cool! ऑफिस में पहनें यामी से 6 Dress

देखते-देखते नहीं थकेगी नजरें, नई बहूरानी पहनें Shruti Haasan सी साड़ी