Hindi

पड़ोसन की बढ़ेगी हार्ट बीट, जब देखेगी घर की क्लासी बालकनी

Hindi

घर की बालकनी को बनाएं क्लासी

घर के अंदर की सजावट तो सभी करते हैं, लेकिन अगर आप बालकनी की सजावट भी करेंगे तो आपका ड्रीम का लुक एकदम क्लासी लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. फूल-पौधों से सजाएं बालकनी

घर की छोटी बालकनी को भी आप शानदार तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। आप बालकनी में लगी जाली के पास छोटे-छोटे कलरफुल फूलों के पौधे लगा सकते हैं। ग्रीन घास का कारपेट भी बिछा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. डिजाइनर पॉट से डेकोरेट करें बालकनी

घर की बालकनी को आप डिजाइनर पॉट्स से सजा सकते हैं। साथ ही ग्रीन घास वाले कारपेट पर बैठने के लिए गद्दा भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. हैंगिंग पॉट्स से सजाएं बालकनी

घर की बालकनी छोटी है तो आप इसमें कलरफुल हैंगिंग पॉट्स लगा सकते हैं। इसमें अलग-अलग वैराइटी के पौधे लगाकर बालकनी को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पेंटिंग्स-आर्टिफिशियल प्लांट से करें सजावट

बालकनी को आप पेंटिंग्स और आर्टिफिशियल पौधे के साथ भी सजा सकते हैं। साथ ही छोटे सोफे को कलरफुल कुशन कवर के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बालकनी को दें ट्रेडिशनल लुक

अपने घर की बालकनी को आप ट्रेडिशनल लुक भी दे सकते हैं। बालकनी की दीवार पर मांडना बना सकते हैं। साथ ही गमलों में पौधे लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest

न्यू मॉम बैचलर से ज्यादा लगेंगी Cool! ऑफिस में पहनें यामी से 6 Dress

देखते-देखते नहीं थकेगी नजरें, नई बहूरानी पहनें Shruti Haasan सी साड़ी

60s की आंटी लगेगी जवां भाभी, चुनें Archana Puran से 7 शॉर्ट कुर्ती सूट

बेटी करें बोर्ड एग्जाम में टॉप, गिफ्ट करें 1 ग्राम की Minimalist Ring