Hindi

बेटी करें बोर्ड एग्जाम में टॉप, गिफ्ट करें 1 ग्राम की Minimalist Ring

Hindi

यंग गर्ल्स को पहनाएं लेटेस्ट अंगूठी डिजाइन

अगर आपकी बच्ची भी 10-12th बोर्ड एग्जाम में टॉप करती है और आपसे कुछ अच्छी चीज की डिमांड करती हैं, तो आप उसके लिए पतली सी 1 ग्राम की अंगूठी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई रिंग

बुरी नजर से बचाने के लिए और हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप 1 ग्राम गोल्ड में इस तरह की इविल आई रिंग भी बनवा सकती हैं। जिसमें छोटा सा डायमंड भी बीच में दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेटल डिजाइन रिंग

जब बिटिया 12th के बाद कॉलेज जाए, तो आप उसे इस तरह की लीफ डिजाइन की एडजेस्टेबल रिंग भी दे सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लुक उसके हाथों को देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड रिंग

एक ग्राम मिनिमलिस्ट रिंग में आप इस तरह का बैंड बनवा कर ऊपर एक छोटा सा हार्ट शेप दें। इसके ऊपर छोटे-छोटे डायमंड की कतरन डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंफिनिटी साइन रिंग

1 ग्राम गोल्ड में आप अपनी बिटिया के लिए इस तरह के इंफिनिटी शेप की रिंग भी ले सकते हैं। जिसमें छोटा सा एक हार्ट शेप भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेम लेटर रिंग

आप अपनी बेटी को उसके नाम का इनिशियल लेटर का रिंग बनवाकर भी दे सकती हैं। पतले से गोल्ड के बैंड में डायमंड या अमेरिकन डायमंड से इस तरह के लेटर आप बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर स्टोन रिंग डिजाइन

1 ग्राम गोल्ड में आप इस तरह की एक रिंग बनवाएं और ऊपर से इसमें स्क्वायर शेप का एमराल्ड स्टोन लगवाएं। स्टोन वाली रिंग भी यंग गर्ल्स के हाथों में बहुत खूबसूरत लगती हैं। 

Image credits: Pinterest

इज्जत+खर्चा दोनों बचेगा ! बहू को पहनाएं 5gm का भारी गोल्ड नेकलेस

ऑफिस में कलीग की फटी रह जाएंगी आंखें,चुनें अनन्या पांडे सी 6 इयररिंग्स

हल्दी-कुमकुम रस्म में दिखेंगी अमीर बहू! चुनें लंबे 6 Gold मंगलसूत्र

So Extra मिलेगा ग्रेस, Urvashi Rautela से 5 गाउन बना देंगे राजकुमारी