ऑफिस में कलीग की फटी रह जाएंगी आंखें,चुनें अनन्या पांडे सी 6 इयररिंग्स
Other Lifestyle Jan 27 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनन्या पांडे सी क्लासी इयररिंग्स
अनन्या पांडे के क्लासी इयररिंग्स काफी ट्रेंड में रहते हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल्स और वुमन्स इस तरह के इयररिंग्स ऑफिस या कलीग की पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. डबल चैन इयररिंग
अनन्या पांडे सी डबल चैन इयररिंग्स आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स सूट और जीन्स दोनों पर स्टाइल किए जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. क्लासी झुमकी
अनन्या पांडे की क्लासी झुमकी भी आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं। इस तरह की झुमकी आप सलवार सूट या फिर प्लाजो सेट पर कैर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. हैवी ब्लैक मेटल इयररिंग
हैवी ब्लैक मेटल इयररिंग्स आप ऑफिस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। सलवार सूट या ट्रेडिशनल वियर पर इस तरह की इयररिंग आपको महफिल में अलग लुक देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
4. व्हाइट कुंदन इयररिंग
व्हाइट कुंदन इयररिंग्स भी आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स इन दिनों सबसे ज्यादा फैशन में है। इसे कैरी कर आप ऑफिस में छा जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
5. चांद बाली
ऑफिस गोइंग गर्ल्स या फिर वुमन्स के लिए चांद बाली पहनना भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के इयररिंग्स आप ऑफिस में सेलिब्रेट होने वाले फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. बिग राउंड इयररिंग
बिग राउंड इयररिंग ऑफिस में आपको सबसे हटकर लुक देंगे। इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं।