Hindi

इज्जत+खर्चा दोनों बचेगा ! बहू को पहनाएं 5gm का भारी गोल्ड नेकलेस

Hindi

हल्का गोल्ड नेकलेस

घर में नई बहू तो गोल्ड ज्वेलरी के साथ उसका स्वागत किया जाता है। अगर आप भी बहू को कुछ खास तोहफा देना चाहती है लेकिन बजट रोक रहा है तो 5 ग्राम के ये गोल्ड नेकलेस देखें।

Image credits: instagram
Hindi

चेन डिजाइन गोल्ड नेकलेस

चेन स्टाइल ये गोल्ड नेकलेस आप 2-3 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। ये सोबर होकर भी बहूरानी के ऊपर खिलेगा। सुनार की दुकान में इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल चेन गोल्ड नेकलेस

फ्लोरलच चेन गोल्ड नेकलेस आजकल फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप कुछ हल्का लेकिन दिखने में भड़कीला चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन चेन गोल्ड नेकलेस

ओपन चेन गोल्ड नेकलेस थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा लेकिन लुक कमाल का देगा। आप भारी डिजाइन नहीं बनवा सकती हैं तो स्टोन वाले काले मोती भी डलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड नेकलेस

डबल चेन पर ये ब्लैक बीड नेकलेस काफी सस्ते होते हैं। यहां पर आगे टाईनोट स्टाइल में लटकन लगी है। आप चाहे तो प्लेन लॉकेट वर्क पर चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप सोने का हार

हार्ट शेप गोल्ड हार बहूरिया को खूब पसंद आयेग। यहां पर पतली से चेन में आईबॉल पड़ी है। जबकि इसे हैवी दिखाने के लिए नीचे की ओर पांच लटकन लगी है जो इसे और भी ज्यादा खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

चुनें बीड गोल्ड नेकलेस

बॉल नेकलेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप भी कुछ यूनिक और हल्का गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसे चुनें आप 5-7 ग्राम में इसे बनव सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफिस में कलीग की फटी रह जाएंगी आंखें,चुनें अनन्या पांडे सी 6 इयररिंग्स

हल्दी-कुमकुम रस्म में दिखेंगी अमीर बहू! चुनें लंबे 6 Gold मंगलसूत्र

So Extra मिलेगा ग्रेस, Urvashi Rautela से 5 गाउन बना देंगे राजकुमारी

अंग भी दिखेगा रंग भी जमेगा, Small Bust को सुडैल दिखाएंगे Bikini Blouse