Hindi

60s की आंटी लगेगी जवां भाभी, चुनें Archana Puran से 7 शॉर्ट कुर्ती सूट

Hindi

सिल्वर गोटा वर्क आसमानी शरारा

शॉर्ट डिजाइनर कुर्तियों के साथ वाले ऐसे सिल्वर गोटा वर्क आसमानी शरारा आपको रेडीमेड मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ हैवी झुमकी पहनकर लुक में जान डाली जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

लेमन फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती शरारा

इस तरह का डिजाइनर लेमन फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती शरारा आप खुद भी कस्टमाइज करवाकर सिलवा सकती हैं। ऐसी कुर्तियों की नेकलाइन में आप चाहें तो डोरी लगवा सकती हैं और ओपन दुपट्टा डालें।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक हेमलाइन शॉर्ट कुर्ती शरारा

यह डबल शेड शरारा डिजाइन से लेकर स्टाइल तक आपकी बॉडी शेप के अनुसार परफेक्ट बैठ जाएगा। इस तरह का यूनिक हेमलाइन शॉर्ट कुर्ती शरारा आपको पार्टी वियर वाइब देगा।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क लहरिया लाइनिंग शरारा

मिरर वर्क डिजाइन एवरग्रीन फैशन लुक में रहता है। इसमें आपको कलरफुल पैटर्न प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। इसमें लहरिया गोटा स्टाइल में घुटने तक की लेंथ वाली शॉर्ट कुर्ती सिलवाकर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी प्रिंटेड स्टाइल शरारा

शॉर्ट कुर्ती में आपको ऐसे जैकेट स्टाइल शॉर्ट कुर्ती डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगी। इसके साथ में आप फ्रिल स्टाइल वाला शरारा पहनें। साथ में पर्ल इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेडीमेड शर्ट कुर्ती पैंट सेट

अगर आप रेडीमेड ही कपड़े पहनती हैं तो इस तरह के शॉर्ट शर्ट स्टाइल कुर्ती सेट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसमें आपको काफी फैंसी वर्क देखने को मिल जाएगा। चाहें तो दुपट्टा अलग से ऐड करे।

Image credits: instagram

बेटी करें बोर्ड एग्जाम में टॉप, गिफ्ट करें 1 ग्राम की Minimalist Ring

इज्जत+खर्चा दोनों बचेगा ! बहू को पहनाएं 5gm का भारी गोल्ड नेकलेस

ऑफिस में कलीग की फटी रह जाएंगी आंखें,चुनें अनन्या पांडे सी 6 इयररिंग्स

हल्दी-कुमकुम रस्म में दिखेंगी अमीर बहू! चुनें लंबे 6 Gold मंगलसूत्र