Hindi

देखते-देखते नहीं थकेगी नजरें, नई बहूरानी पहनें Shruti Haasan सी साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी

कौन कहता है फ्लोरल साड़ी सबके ऊपर नहीं जचती, आप पहन के तो देखिए, कैसे चांद सा आपका मुखड़ा खिल जाएगा और आप हूर की परी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वाली साड़ी

एंब्रॉयडरी और वर्क वाली साड़ी के साथ-साथ इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी भी आपके लुक को क्लासी और ग्लैमरस बना देगी। ऐसी साड़ी भी नई बहु के पास जरूर होनी चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

नई बहू को पुराने बनारसी या सिल्क साड़ी में रॉयल और मॉर्डनन लुक चाहिए तो करना कुछ नहीं है, आप बस इस तरह के कोर्सेट ब्लाउज बनवाएं और बनारसी साड़ी में मॉर्डन लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

भले ही ऑर्गेंजा साड़ी को दो-तीन साल हो गए, लेकिन आप चाहें, तो इसे अपनी अलमारी में खास जगह दे सकती हैं। खूबसूरत वर्क और एंब्रॉयडरी के साथ ऐसी साड़ी जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सादगी में महारानी वाला लुक चाहिए, तो इस तरह के प्योर सिल्क साड़ी पहन सोने या फिर डायमंड सेट के साथ अपने आपको रॉयल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

मिक्स कॉटन सिल्क की ये साड़ी किसी भी दुल्हन के लिए खास हो सकती हैं। यदि आपको काला नहीं पहनना है, तो आप दूसरे रंग की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

60s की आंटी लगेगी जवां भाभी, चुनें Archana Puran से 7 शॉर्ट कुर्ती सूट

बेटी करें बोर्ड एग्जाम में टॉप, गिफ्ट करें 1 ग्राम की Minimalist Ring

इज्जत+खर्चा दोनों बचेगा ! बहू को पहनाएं 5gm का भारी गोल्ड नेकलेस

ऑफिस में कलीग की फटी रह जाएंगी आंखें,चुनें अनन्या पांडे सी 6 इयररिंग्स