कौन कहता है फ्लोरल साड़ी सबके ऊपर नहीं जचती, आप पहन के तो देखिए, कैसे चांद सा आपका मुखड़ा खिल जाएगा और आप हूर की परी लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वाली साड़ी
एंब्रॉयडरी और वर्क वाली साड़ी के साथ-साथ इस तरह के बॉर्डर वाली साड़ी भी आपके लुक को क्लासी और ग्लैमरस बना देगी। ऐसी साड़ी भी नई बहु के पास जरूर होनी चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
नई बहू को पुराने बनारसी या सिल्क साड़ी में रॉयल और मॉर्डनन लुक चाहिए तो करना कुछ नहीं है, आप बस इस तरह के कोर्सेट ब्लाउज बनवाएं और बनारसी साड़ी में मॉर्डन लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
भले ही ऑर्गेंजा साड़ी को दो-तीन साल हो गए, लेकिन आप चाहें, तो इसे अपनी अलमारी में खास जगह दे सकती हैं। खूबसूरत वर्क और एंब्रॉयडरी के साथ ऐसी साड़ी जरूर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
सादगी में महारानी वाला लुक चाहिए, तो इस तरह के प्योर सिल्क साड़ी पहन सोने या फिर डायमंड सेट के साथ अपने आपको रॉयल लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी
मिक्स कॉटन सिल्क की ये साड़ी किसी भी दुल्हन के लिए खास हो सकती हैं। यदि आपको काला नहीं पहनना है, तो आप दूसरे रंग की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।