मुगल काल की सदियों पुरानी मैगाम कढ़ाई को अक्सर आरी कढ़ाई के रूप में भी जाना जाता है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ये काफी फेमस है। यहां देखें मैगाम वर्क हैवी ब्लाउज डिजाइंस।
मोनोटोन ब्लाउज डिजाइन हमेशा आसानी से लहंगे पर मिक्स और मैच हो जाते हैं। यह हाफ-स्लीव्स वाला कोरल हेमलाइन स्टाइल है, जो मोटिफ और फ्लोरल पैटर्न में सिल्वर मैगाम वर्क से भरपूर है।
फैमिली फंक्शन के लिए गोल्डन मैगाम वर्क ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। इसे आप नेट या शिफॉन साड़ी के साथ आसानी से मैच कर सकती है। इसमें आप आउटलाइन पर पर्ल लेस टैसल्स यूज करें।
हैवी मैगाम वर्क डिजाइन वाले गोल्डन ब्राइडल ब्लाउज बहुत ज्यादा बिकते हैं ये कभी फैशन से आउट नहीं होते। खास बात ये कि गोल्डन कलर हर दूसरे लहंगे पर आसानी से मैच हो जाएगा।
शादी फंक्शन में आप इस तरह का कट स्लीव मैगाम वर्क ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये ट्रेडिशन और फैशन को बनाए रखते हुए आपकी पर्सनैलिटी को निखारेगा। इसके साथ रेड लहंगा चुनें।
रेड थ्रेडवर्क इंट्रीकेट कढ़ाई वाला लाल मैगाम वर्क ब्लाउज आपके लहंगे को पूरी तरह से निखार देगा। सेमी स्लीव्स के एंड पर टैसल्स, हेम्स पर फ्लोरल डिजाइन हैं जो खूबसूरती बढ़ा रही है।
इस लाल ब्लाउज में हैवी ब्राइडल मैगाम वर्क डिजाइन है जिससे आपका लाल लहंगा बेदाग लगेगा। ब्लाउज की लेस पाइपिंग, सुनहरा मैगाम वर्क डिजाइन और कढ़ाई इसे अट्रैक्टिव बना रही है।
नेट डिटेलिंग के साथ ये ब्राइट कलर मैगाम वर्क ब्लाउज स्टाइलिश लग रहा है। इसे आप हल्दी या मेहंदी वाले दिन अपने लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। ये सबका ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा!