ट्रेंडी, लेकिन ट्रेडिश्नल जूलरी की ये डिजाइन आपके वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही आउटफिट के साथ खूब जचेगा।
सिल्क, बनारसी, शिफौन, जॉर्जेट समेत कई तरह की साड़ी को लग्जरी और रॉयल लुक देना है, तो इस तरह के AD और एंब्राल्ड नेकलेस पहनें।
ऑक्सीडाइज झुमका आपके पास जरूर होना चाहिए, आप इसे सूट, कुर्ती, साड़ी और फॉरमल से एथनिक लुक के साथ इसे पहन सकते हैं।
मॉडर्न जूलरी का ट्रेंड आजकल काफी है, ऐसे में आप लिंक ऑफ और लेयर्ड जूलरी आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ जचेगी।
रॉयलटी की बात करें तो जूलरी की दुनिया में एडी, एम्राल्ड नहीं बल्कि हमेशा से पर्ल जूलरी को माना गया है। आप अपने एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पर्ल जूलरी पहनें।
सिल्वर जूलरी का ट्रेंड भले ही मार्केट में नहीं है, लेकिन कई सारे कलर और आउटफिट के साथ सिल्वर जूलरी काफी क्लासी लगती है।