आजकल 18k सिर्फ गोल्ड नहीं बल्कि डायमंड का दबदबा भी बढ़ चुका है। आप अपनी सैलरी से खुद को अंडर बजट में खूबसूरत और सिंपल डायमंड रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस।
डायमंड रिंग में आप इस तरह की सिंपल और सोबर डिजाइन चुन सकती हैं। ये इन्फीनिटी स्टाइल वाली रिंग आपके हाथ ही खूबसूरती बढ़ा देगी।
आप राउंड शेप डिजाइन में ऐसी सोबर डबल लेयर डायमंड रिंग भी चुन सकते हैं जो कि कॉमन और पॉपुलर है। ये गर्ल्स के हाथ पर खूब जमती है। इसे पहनकर आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।
डायमंड में आपको एक से एक डिजाइनें मिल जाएंगे। इस तरह का ट्विस्टेड स्टाइल डायमंड रिंग डिजाइन भी देखने में सोबर लुक देता है और आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।
आपको सिंगर डायमंड रिंग में फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे। छोटे से लेकर बड़े डिजाइन वाले रिंग आप पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
अगर आपको दिखने में यूनिक स्टाइल वाली डायमंड रिंग चाहिए तो फिर ये डिजाइन बेस्ट हैं। आप ऐसा हार्ट शेप डायमंड में लेकर रिंग बनवा सकती हैं। ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।