Hindi

घूम-घूमकर तारीफ करेगी बहुरानी ! गोदभराई में पहनाएं हल्के Gold Bangles

Hindi

नग वाले सोने के कंगन

नग वाले कंगन अफॉर्डेबल+स्टाइलिश होते हैं। इसे आप प्योर सोने या फिर रोज गोल्ड में खरीदें। वर्किं वुमन के लिए ये बैंगल्स बिल्कुल परफेक्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

चेन स्टाइल गोल्ड कंगन

क्यूबिक चेन बेस्ड ये बैंगल आपको कम पैसों में भारी लुक देंगे। ये आजकल भारी डिमांड में हैं। जहां बीच में रूबी नग हुआ है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

गजानन गोल्ड कंगन

गोल्ड बैंगल के कई वैरायटी आपको मिल जायेंगी। इन्हीं में से एक हैं गजानन स्टाइल कड़ा। ये एडजस्टेबल पैटर्न के साथ आता है। आप भी कुछ अलग चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क रजवाड़ी कंगन

रजवाड़ी कंगन हमेशा से महिलाओं को पसंद आते हैं। हालांकि इसके दाम थोड़े ज्यादा होते हैं। इसे पहनने पर आप बिल्कुल रानी लगेंगी। गोल्ड नहीं तो ड्यूप में इसे खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

नग-गोल्ड स्क्वायर कंगन

स्क्वायर डिजाइन में नग-गोल्ड कंगन रॉयल लुक दे रहा है। आप डिसेंट और मजबूती एक साथ एक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये बारीक वर्क संग आते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हल्की गोल्ड चूड़ी

हल्की गोल्ड चूड़ी डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं। वहीं, सुनार की दुकान में भी इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड कंगन

वर्किंग वुमन हैं तो ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड कंगन वॉर्डरोब में शामिल करें। इसे पहनकर आप मॉर्डन क्वीन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: Pinterest

Pot में ऐसे उगाएं बैंगन, फरवरी-मार्च टोकरी भर मिलेगी सब्जी

दोबारा प्यार में गिरफ्तार होंगे पिया! पहनें अनुष्का शर्मा से 6 ब्लाउज

मॉडर्न+रॉयल्टी का होगा एहसास, पहनें Shruti Hassan से 7 लहंगे

हर नारी के पास होनी चाहिए 8 इंडियन प्रिंट साड़ी, पहन कर लगेंगी प्यारी