Hindi

दुल्हन छोड़ सहेली पर टिकेंगी निगाहें, पहनें Urvashi Rautela से Blouse

Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज

हैवी एम्ब्रॉइडरी साड़ी या लहंगे के साथ सिंपल ऐसा वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप लुक को हैवी पर्ल चोकर के साथ पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉइन वर्क प्रिंटेड हेक्सागॉन ब्लाउज

अगर आप शादी के ओकेजन को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो ऐसे हेक्सागॉन शेप डीप नेक ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। इसे कॉइन वर्क के साथ एसेसराइज करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज पार्टी वियर के लिए बेस्ट होते हैं। अगर आप इस तरह के ब्लाउज पहनती हैं तो उर्वशी की तरह थिन स्ट्रिप में हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सितारा वर्क टैसल्स फुल स्लीव ब्लाउज

आप लहंगे के साथ फुल स्लीव ऐसी सितारा वर्क टैसल्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। नेक और आस्तीन में एम्ब्राइडरी वर्क ब्लाउज को खूबसूरत बना रहा है। आप साड़ी के साथ भी इसे टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

Plunging Neckline डबल स्ट्रैप ब्लाउज

एक्ट्रेस के बीच Plunging Neckline काफी पॉपुलर है। आप शादी-पार्टी में ऐसी सीक्वेन वर्क Plunging Neckline वाला डबल स्ट्रैप डिजाइन वाला ऐसा बोल्ड ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव ब्लाउज

1000 रुपये में इस तरह के फैंसी ब्लाउज ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप साड़ी या लहंगे पर ऐसा ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव ब्लाउज मैच करके सबसे फैंसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज

सिल्क के ब्लाउज में किसी भी तरह के वर्क की जरूरत नहीं है। लेकिन हैवी की तलाश है तो आप ऐसी हैवी एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज चुनें। इसमें बीडेड डिटेलिंग ऐड कराकर खूबसूरती को बढ़ाएं।

Image credits: Instagram

नाक का कोका देख तय हो जाएगा रोका! पहनें 8 स्टोन Nose Pins

सुहागरात पर सैंयाजी होंगे मदहोश! पहनें 5 डिजाइनर साटन Nighty

घूम-घूमकर तारीफ करेगी बहुरानी ! गोदभराई में पहनाएं हल्के Gold Bangles

Pot में ऐसे उगाएं बैंगन, फरवरी-मार्च टोकरी भर मिलेगी सब्जी