क्लासी+स्टाइलिश लगेगा घर का हर कोना, आर्टिफिशियल पौधों से सजाएं रूम
Hindi

क्लासी+स्टाइलिश लगेगा घर का हर कोना, आर्टिफिशियल पौधों से सजाएं रूम

आर्टिफिशियल प्लांट्स से डेकोरेशन
Hindi

आर्टिफिशियल प्लांट्स से डेकोरेशन

अगर आप अपने घर में हरियाली पसंद करते हैं तो आप इसे आर्टिफिशियल प्लांट्स से ला सकते हैं। घर के अलग-अलग रूम्स में आर्टिफिशियल प्लांट्स लगाकर खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pinterest
1. आर्टिफिशियल प्लांट से सजाएं कॉर्नर
Hindi

1. आर्टिफिशियल प्लांट से सजाएं कॉर्नर

आप अपने स्टडी रूम के कॉर्नर को आर्टिफिशियल प्लांट से सजा सकता हैं। इससे आपके रूम का लुक एकदम चेंज हो जाएगा और फील गुड होगा।

Image credits: pinterest
2. सेंटर टेबल पर सजाएं आर्टिफिशियल प्लांट
Hindi

2. सेंटर टेबल पर सजाएं आर्टिफिशियल प्लांट

ड्राइंग रूम की सेंटर टेबल पर आप पॉट में आर्टिफिशियल प्लांट और फूलों से सजावट कर सकते हैं। इससे रूम खिल उठेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

3. आर्टिफिशियल बेल से करें डेकोरेशन

आर्टिफिशियल बेलों से भी आप रूम की सजावट कर सकते हैं। इस तरह की बेल आप कॉर्नर के साथ अपनी घर की बालकनी में सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. गमलों में लगाएं आर्टिफिशियल प्लांट

ड्राइंग रूम की सजावट को डिफरेंट लुक देने के लिए आप गमलों में बड़े आर्टिफिशियल प्लांट लगा सकते हैं। इससे आपके रूम का लुक एकदम क्लासी लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

5. छोटे रूम में आर्टिफिशियल प्लांट से सजावट

यदि आपका रूम छोटा है तो भी आप इसे आर्टिफिशियल प्लांट से सजा सकते हैं। सोफे के साथ कॉर्नर में आप 2-3 गमलों में आर्टिफिशियल प्लांट लगाएं और देखें कमरा एकदम स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest

कलेवा रस्म में खाना नहीं Gold चेन देख खुश होंगे दामाद! चुनें 6 डिजाइन

मोहल्ले भर में सास करेगी गुणगान! पहनें गोपी बहु सी 8 संस्कारी साड़ियां

ननद-जेठानी की अटक जाएगी सांस, देवरानी पहनें कियारा आडवाणी सी 6 साड़ी

सिंपल लुक में दिखेंगी कमाल ! बस 1K में खरीदें यामी गौतम सी साड़ी