अगर आप अपने घर में हरियाली पसंद करते हैं तो आप इसे आर्टिफिशियल प्लांट्स से ला सकते हैं। घर के अलग-अलग रूम्स में आर्टिफिशियल प्लांट्स लगाकर खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
आप अपने स्टडी रूम के कॉर्नर को आर्टिफिशियल प्लांट से सजा सकता हैं। इससे आपके रूम का लुक एकदम चेंज हो जाएगा और फील गुड होगा।
ड्राइंग रूम की सेंटर टेबल पर आप पॉट में आर्टिफिशियल प्लांट और फूलों से सजावट कर सकते हैं। इससे रूम खिल उठेगा।
आर्टिफिशियल बेलों से भी आप रूम की सजावट कर सकते हैं। इस तरह की बेल आप कॉर्नर के साथ अपनी घर की बालकनी में सजा सकते हैं।
ड्राइंग रूम की सजावट को डिफरेंट लुक देने के लिए आप गमलों में बड़े आर्टिफिशियल प्लांट लगा सकते हैं। इससे आपके रूम का लुक एकदम क्लासी लगेगा।
यदि आपका रूम छोटा है तो भी आप इसे आर्टिफिशियल प्लांट से सजा सकते हैं। सोफे के साथ कॉर्नर में आप 2-3 गमलों में आर्टिफिशियल प्लांट लगाएं और देखें कमरा एकदम स्टाइलिश लगेगा।