धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल ! तन पर डालें 8 Sleeveless Blouse
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
स्वीहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज साड़ी में ग्रेस जोड़ देते हैं। आप भी बेसिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसे ब्लाउज सिलवाएं। ये आपको बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रॉड स्लीव्स स्लीवलेस ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट साड़ी संग प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज बहुत प्यारे लगते हैं। आप इसे पतली स्लीव्स की बजाय इसे ब्रॉड रखें। टेलर भैया 500 रुपए तक ऐसी डिजाइन आराम से सिल देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस पैटर्न पर ये डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रहा है। आप भी पार्टी वियर लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का डिजाइन चुनें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रफल स्लीवलेस ब्लाउज
रफल ब्लाउज साड़ी में जान डाल देता है। कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए इससे इंस्पिरेशन लें। आप इसे स्टिच कराएं तो ज्यादा बेहतर है। ऐसे ब्लाउज नो जूलरी लुक संग ज्यादा खिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज
फ्लोरल ग्रीन साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए तेजस्वी प्रकाश ने बोटनेक पर स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप भी इसे पहन हीरोइन लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज ग्रेसफुल लगते हैं। लहंगे को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो मल्टी लेयर पर इसे चुनें। आप इसे कैरी जाह्नवी सी खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज आउटफिट में ग्रेस जोड़ देता है। आप भी मिनिमल लुक रखते हुए इसे विकल्प बनाएं। आजकल रेडीमेड भी इस ब्लाउज की बहुतेरी रेंज मिल जायेगी।