धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल ! तन पर डालें 8 Sleeveless Blouse
Hindi

धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल ! तन पर डालें 8 Sleeveless Blouse

स्वीहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

स्वीहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज साड़ी में ग्रेस जोड़ देते हैं। आप भी बेसिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसे ब्लाउज सिलवाएं। ये आपको बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: Pinterest
ब्रॉड स्लीव्स स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

ब्रॉड स्लीव्स स्लीवलेस ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट साड़ी संग प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज बहुत प्यारे लगते हैं। आप इसे पतली स्लीव्स की बजाय इसे ब्रॉड रखें। टेलर भैया 500 रुपए तक ऐसी डिजाइन आराम से सिल देंगे।

Image credits: Pinterest
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न पर ये डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रहा है। आप भी पार्टी वियर लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का डिजाइन चुनें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रफल स्लीवलेस ब्लाउज

रफल ब्लाउज साड़ी में जान डाल देता है। कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए इससे इंस्पिरेशन लें। आप इसे स्टिच कराएं तो ज्यादा बेहतर है। ऐसे ब्लाउज नो जूलरी लुक संग ज्यादा खिलते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज

फ्लोरल ग्रीन साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए तेजस्वी प्रकाश ने बोटनेक पर स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप भी इसे पहन हीरोइन लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज ग्रेसफुल लगते हैं। लहंगे को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो मल्टी लेयर पर इसे चुनें। आप इसे कैरी जाह्नवी सी खूबसूरत लग सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज आउटफिट में ग्रेस जोड़ देता है। आप भी मिनिमल लुक रखते हुए इसे विकल्प बनाएं। आजकल रेडीमेड भी इस ब्लाउज की बहुतेरी रेंज मिल जायेगी। 

Image credits: social media

बॉडी शेपर भूल जाएं ! 500 रु की Flared Kurti छिपाएगी बढ़ा हुआ वजन

स्लिम कमर देख पिघल जाएगा पिया का जिया! चुनें Mira Rajput सी 6 साड़ी

भगवान राम के नाम पर दें बेटे को मॉडर्न नाम, हर नेम छू जाएगा आपका दिल

So स्लिम मैम बुलाएंगे नातेदार! 1k में चुनें Tripti Dimri से सूट-साड़ी