Earbuds के 8 कमाल के हैक, बच्चों के लिए बनाएं DIY Craft
Hindi

Earbuds के 8 कमाल के हैक, बच्चों के लिए बनाएं DIY Craft

इयरबड्स से बनाएं खूबसूरत फ्लावर
Hindi

इयरबड्स से बनाएं खूबसूरत फ्लावर

कान साफ करने वाले इयरबड्स की मदद से आप बच्चों के लिए फ्लावर बना सकते हैं। इसके पॉइंट्स को काटे, बीच में रंग-बिरंगे क्ले लगाएं और इस पर इयरबड्स चिपका कर खूबसूरत फ्लावर बनाएं।

Image credits: Pinterest
DIY क्राफ्ट
Hindi

DIY क्राफ्ट

बच्चों के लिए अगर आप कुछ क्राफ्ट बनाना चाहते हैं, तो एक शीट पर शीप का पोर्ट्रेट कट करें। इसका फेस बनाएं और इसके फेदर बनाने के लिए इयरबड्स को स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
इयरबड्स से बनाएं ड्राइंग
Hindi

इयरबड्स से बनाएं ड्राइंग

अगर आपके बच्चे छोटे हैं और आप कुछ इजी उनसे बनवाना चाहते हैं, तो इयरबड्स की टिप की मदद से आप डॉट डॉट करके सीनरी में कलर्स फिल करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर सीनरी बनाएं

इयरबड्स के टिप्स को कट करते हुए आप इस तरह के पीले रंग के छोटे-छोटे फूल बना सकते हैं। इसमें नीचे स्टिक लगाएं और पत्तियों के लिए ग्रीन कलर करके इयरबड्स ही चिपकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेकोरेशन आइटम

इयरबड्स से आप डेकोरेशन के लिए कुछ क्रिएटिव बना सकते हैं। इयरबड्स को ग्लू गन की मदद से स्टिक करके स्टार शेप बनाएं। बीच में कुछ ग्लिटर डालें और इसे वॉल हैंगिंग के रूप में चिपकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फनी ड्राइंग

ब्लैक कलर की शीट पर एक मॉन्स्टर का फेस बनाएं। इयरबड्स की मदद से स्केलेटन बनाएं और एक मजेदार ड्राइंग बच्चों को बनाना सिखाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूट डॉल ड्रेस

व्हाइट शीट पर एक डॉल का स्केच बनाएं। इसकी फ्लेयर वाली गाउन बनाने के लिए आप इयरबड्स के बैक साइड को ब्लैक कलर का पेंट करें और इसे छोटे से बड़े साइज में स्टिक करते जाए।

Image credits: Pinterest

धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल ! तन पर डालें 8 Sleeveless Blouse

बॉडी शेपर भूल जाएं ! 500 रु की Flared Kurti छिपाएगी बढ़ा हुआ वजन

स्लिम कमर देख पिघल जाएगा पिया का जिया! चुनें Mira Rajput सी 6 साड़ी

भगवान राम के नाम पर दें बेटे को मॉडर्न नाम, हर नेम छू जाएगा आपका दिल