आप सफेद सूट संग रंगीन दुपट्टे डाल खुद को सुंदरता की मूरत दिखा सकती हैं। फुल स्लीव सूट पहन रही हैं तो हाथ में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क चुनें।
ऑरेंज दुपट्टे में लॉन्ग आइवरी सूट आप पर खूब जंचेगा। साथ में लाल रंग की बिंदी लगाकर सज जाएं।
आप सफेद रंग के सूट में पीले रंग का दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं। चाहे तो शिफॉन, कॉटन या फिर नेट का दुपट्टा चुनें।
सफेद अनारकली सूट के साथ गोल्डन दुपट्टा सोने पर सुहागा हरै। भले ही सफेद सूट में गोल्डन वर्क न हो, फिर भी आप ऐसा दुपट्टा चुन सकती हैं।
लॉन्ग सफेद अनारकली के साथ पेंटिंग वाला सफेद दुपट्टा रॉयल लुक दे रहा है। आप साथ में स्टेटमेंट इयरिंग्स पहन सज सकती हैं।
तन को राहत मन को सुकून देंगी, 5 ऑलिव ग्रीन फैंसी साड़ियां
शोभा बढ़ा देंगे 7 डिजाइन, अनमैरिड पहनें Sobhita Dhulipala से ब्लाउज
शुभमन गिल की बहन की तरह लगेंगी पंजाबी पटोला, ट्राई करें शहनील के देसी लुक्स
उम्रदराज 6 अदाकाराओं के साड़ी Looks, हर मम्मी कर सकती हैं कॉपी