Hindi

तन को राहत मन को सुकून देंगी, 5 ऑलिव ग्रीन फैंसी साड़ियां

Hindi

एंब्रॉयडरी बॉर्डर ऑलिव ग्रीन साड़ी

शादी से लेकर आउटिंग तक के लिए आप ऑलिव ग्रीन साड़ियां खरीद सकते हैं। साड़ी के बॉर्डर में हैवी वर्क इसे बेहद खास बना रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

कटआउट बॉर्डर ऑलिव ग्रीन साड़ी

अगर आप प्लेन के साथ हैवी बॉर्डर की साड़ियां पसंद हैं तो हैवी ब्लाउज के साथ ऑलिव ग्रीन साड़ी पसंद करें। साथ में मैचिंग ज्वेलरी से सज जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

कट दाना वर्क लाइनिंग साड़ी

ऑर्गेंजा से लेकर नेट तक में कटदाना से स्टोन वर्क की साड़ियां दिखने में काफी फैशनेबल लगती हैं और पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा ऑलिव ग्रीनसाड़ी

ऑर्गेंजा ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क के साथ स्टोन वर्क भी दिया गया है। साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रही है। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन वर्क ऑलिव ग्रीन साड़ी

सीक्वेन वर्क ऑलिव कलर की साड़ी आप पिंक या फिर ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर करके देखें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल ऑलिव ग्रीन साड़ी

फ्लोरल साड़ी में बने सफेद फ्लावर साड़ी को कूल दे रहे हैं। साथ में स्क्वायरनेक ब्लाउज कमाल लग रहा है। 

Image credits: social media

शोभा बढ़ा देंगे 7 डिजाइन, अनमैरिड पहनें Sobhita Dhulipala से ब्लाउज

शुभमन गिल की बहन की तरह लगेंगी पंजाबी पटोला, ट्राई करें शहनील के देसी लुक्स

उम्रदराज 6 अदाकाराओं के साड़ी Looks, हर मम्मी कर सकती हैं कॉपी

शोभिता धुलिपाला के 8 बेस्ट लहंगा लुक्स, जो बनाएं आपको रेड कार्पेट क्वीन