शादी से लेकर आउटिंग तक के लिए आप ऑलिव ग्रीन साड़ियां खरीद सकते हैं। साड़ी के बॉर्डर में हैवी वर्क इसे बेहद खास बना रहा है।
अगर आप प्लेन के साथ हैवी बॉर्डर की साड़ियां पसंद हैं तो हैवी ब्लाउज के साथ ऑलिव ग्रीन साड़ी पसंद करें। साथ में मैचिंग ज्वेलरी से सज जाएं।
ऑर्गेंजा से लेकर नेट तक में कटदाना से स्टोन वर्क की साड़ियां दिखने में काफी फैशनेबल लगती हैं और पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं।
ऑर्गेंजा ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क के साथ स्टोन वर्क भी दिया गया है। साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रही है।
सीक्वेन वर्क ऑलिव कलर की साड़ी आप पिंक या फिर ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर करके देखें।
फ्लोरल साड़ी में बने सफेद फ्लावर साड़ी को कूल दे रहे हैं। साथ में स्क्वायरनेक ब्लाउज कमाल लग रहा है।
शोभा बढ़ा देंगे 7 डिजाइन, अनमैरिड पहनें Sobhita Dhulipala से ब्लाउज
शुभमन गिल की बहन की तरह लगेंगी पंजाबी पटोला, ट्राई करें शहनील के देसी लुक्स
उम्रदराज 6 अदाकाराओं के साड़ी Looks, हर मम्मी कर सकती हैं कॉपी
शोभिता धुलिपाला के 8 बेस्ट लहंगा लुक्स, जो बनाएं आपको रेड कार्पेट क्वीन