Hindi

शोभिता धुलिपाला के 8 लहंगा लुक्स, जो बनाएं आपको रेड कार्पेट क्वीन

Hindi

शोभिता धुलिपाला के लहंगा लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला 31 मई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके आठ बेस्ट लहंगा लुक्स, जिन्हें डस्की+लंबी लड़कियां ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ग्लिटरी लहंगा

शोभिता की तरह लंबी लड़कियां इस तरीके का गोल्डन ग्लिटर स्ट्रेट कट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर नेट की चुन्नी को श्रग स्टाइल ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक

अगर आप लहंगे में मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो सिल्वर सीक्वेंस फैब्रिक लेकर एक हाई थाई स्लिट बॉडी फिटेड लहंगा बनवाएं। इसके ऊपर ब्रालेट ब्लाउज और पतली सी नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड लहंगा

कॉटन प्रिंटेड लहंगा भी खूब चलन में है। आप मेहरून और ब्लैक बेस में प्रिंटेड लहंगा ले सकती हैं। जिसमें बॉटम में ढेर सारी गोल्डन लेस लगी है। उसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा विद कोर्सेट ब्लाउज

पेस्टल लहंगे डस्की स्किन टोन पर खूबसूरत लगते हैं। जैसे शोभिता ने पेस्टल बेस में डल गोल्ड जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला लहंगा पहना है। इसके साथ कोर्सेट ट्यूब स्टाइल ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा स्टाइल

शोभिता धुलिपाला की तरह आप मल्टी कलर होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाला घेरदार लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ लॉन्ग पैटर्न का स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा विद वन शोल्डर ब्लाउज

अगर आप एकदम इंटरनेशनल मॉडल की तरह लहंगा पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर का डिजिटल प्रिंट घेरदार लहंगा पहनें। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए प्री ड्रेप चुन्नी वाला वन शोल्डर ब्लाउज लें। 

Image credits: Instagram

चींटियों से हैं परेशान? ये 6 घरेलू नुस्खा देगा 24 घंटे में छुटकारा

साड़ी को बनाएं फैशन स्टेटमेंट, Sobhita Dhulipala के 8 लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ईद की बढ़ाएं रौनक, कैरी करें सोनम बाजवा के 7 Punjabi Suit

मानसून में नजर आएंगी सतरंगी, पहनें 8 मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी