Hindi

चींटियों से हैं परेशान? ये घरेलू नुस्खा देगा 24 घंटे में छुटकारा

Hindi

कॉफी पाउडर और नींबू का रस

एक कटोरी में कॉफी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर घर के कोने में छिड़कने से चींटियाँ घर के अंदर नहीं आएंगी।

Image credits: Getty
Hindi

पुदीने की पत्तियां

चींटियों को पुदीने की गंध पसंद नहीं होती है। इसलिए पुदीने की पत्तियों को घर के कोने में रख दें। चींटियाँ नहीं आएंगी।

Image credits: Freepik
Hindi

दालचीनी पाउडरदालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder)

  • दालचीनी की खुशबू और ये चींटियों को भ्रमित कर उनके फेरोमोन ट्रेल को खत्म कर देते हैं।
  • जहां-जहां चींटियां दिखें, वहां दालचीनी पाउडर छिड़क दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू का रस (Lemon Juice)

  • नींबू की तेज खुशबू चींटियों को दूर रखती है।
  • नींबू का रस निचोड़कर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं।
  • इस मिश्रण को चींटियों के आने वाले रास्तों, दरवाजों, खिड़कियों और कोनों पर छिड़क दें।
Image credits: pinterest
Hindi

सफेद सिरका (White Vinegar)

  • सिरके की तेज महक चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती।
  • बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें।
  • चींटियों के रास्तों और कोनों में दिन में 2 बार स्प्रे करें।
Image credits: social media
Hindi

लौंग और तुलसी के पत्ते (Clove & Basil Leaves)

  • लौंग और तुलसी की खुशबू भी चींटियों को दूर रखने में कारगर है।
  • दरवाजों, खिड़कियों या दराजों के पास लौंग रखें।
  • ताजे तुलसी के पत्ते भी रसोई और चींटियों की आमद वाली जगहों पर रखें।
Image credits: Freepik

साड़ी को बनाएं फैशन स्टेटमेंट, Sobhita Dhulipala के 8 लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ईद की बढ़ाएं रौनक, कैरी करें सोनम बाजवा के 7 Punjabi Suit

मानसून में नजर आएंगी सतरंगी, पहनें 8 मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी

50+ में दादी-नानी लगें स्टाइलिश, काजोल से पहनें 5 ग्लैम ब्लाउज