यदि आपको बकरीद की हाउस पार्टी में रॉयल दिखना है तो उसके लिए आप इस तरह का सिल्क फरसी सूट खरीद सकती हैं। कैरी करने पर सूट में अलग ही तरह का ग्रेस आता है। इससे हाइट भी लंबी दिखती है।
Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi
लुंगी पैटर्न पंजाबी सूट सेट
समर सीजन के लिए आप सोनम बाजवा की तरह लुंगी पैटर्न पंजाबी सूट सेट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको जरी वर्क, थ्रेड वर्क और एंब्रायर्ड कई डिजाइंस मिल जाएंगे। जो बहुत फैंसी लगते हैं।
Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi
अफगानी पैटर्न लेटेस्ट सूट सेट
बकरीद के लिए सिंपल सोबर और अट्रैक्टिव सूट खोज रही हैं तो इस तरह का शिफॉन अफगानी पैटर्न लेटेस्ट सूट सेट ट्राई कर सकती हैं। साथ में न्यूड मेकअप और मोजड़ी जूती से लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi
जरी वर्क अंगरखा सूट सेट
बॉटल ग्रीन कलर के इस अंगरखा सूट पर जरी वर्क एम्ब्रॉयडरी काफी शानदार लग रही है। जबकि दुपट्टे के बॉर्डर पर भी सेम वर्क है। इस सूट के संग आप हाई पॉनीटेल बना सकती हैं।
Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi
कंट्रास्ट कलर शेड पटियला सूट सेट
इस कंट्रास्ट कलर शेड पटियला सूट सेट के संग आप मिरर वर्क झुमकी और स्ट्रेट ओपन हेयर से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में हाई गोल्डन हील्स ग्लॉसी मेकअप आपको ग्लैमरस टच देगा।
Image credits: sonambajwa\ instagram
Hindi
बंधेज डॉट चूड़ीदार सूट
फेस्टिवल पर बंधेज सूट काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ऐसे में आप सोनम बाजवा की तरह चूड़ीदार स्टाइल सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। संग में कर्ली हेयर ओपन या हाफ टक भी कर सकती हैं।
Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi
फ्लेयर्ड शरारा सूट सेट
कुंदन झुमके और बोल्ड मेकअप के साथ आप ऐसा फ्लेयर्ड शरारा सूट सेट भी वियर कर सकती हैं। इस सूट के संग आप बेज कलर की हील्स कैरी करें। सात में मैचिंग चूड़ियां भी पहन सकती हैं।