Hindi

हाथों से दिखेंगे असली ठाठ, फ्रंट नहीं चुनें बैक साइड Mehndi Design

Hindi

पाकिस्तानी बैक साइड मेहंदी डिजाइन

भरवा मेहंद की बजाय यंग गर्ल्स को बैक साइड मेहंदी डिजाइन पसंद आ रही है। आप भी मोटिफ वर्क पर इस तरह की पाकिस्तानी मेहंदी लगा सकती हैं। ये हाथों को एलीगेंट दिखाने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बैक साइड मेहंदी

अगर मंडला आर्ट मेहंदी लगानी आती है तो मेहंदी डिजाइन में थोड़ा सा क्लास जोड़ते हुए इसे तरह की फ्लोल मेहंदी लगाएं। जहां लंबी-लंबी लाइनों पर शेडिंग कर फूल बनाए गए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ईजी बैंक हैंड सिंपल मेहंदी की डिजाइन

ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो कलाई से मेहंदी शुरू करते हुए बीच में सूरजमुखी का फेल बनाएं और हाफ फिगर पर कोई भी सिंपल डिजाइन के साथ लुक कंप्लीट करें। ये मेहंदी काफी आसान होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट मेहंदी गोल मटोल हाथों पर खिलती है। यहां छोट-छोटे गोलों को बड़ा बनाते हुए बीच में कमल बनाया गया है। जबकि उंगलियों पर हल्की पत्ती डिजाइन है जो लुक बैंलेंस कर रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल पीछे हाथ की मेंहदी डिजाइन

शादी-पार्टी के लिए थ्री डी फ्लावर पर ऐसी मेहंदी डिजाइन चुनें। ये ज्यादा भरवा ना होकर भी क्लासी लग रही है। अगर फंक्शन में लहंगा या सलवार सूट पहनने का प्लान हैं तो क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ फिंगर मेहंंदी डिजाइन न्यू

रोज मेहंदी डिजाइन 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। इस मेहंदी में गुलाब पंखुड़ियों को राउंड शेप डिजाइन के साथ जोड़ा गया है। जबकि फिंगर में हल्की डिजाइन है जो अट्रेक्टिव लग रही है।

Image credits: Pinterest

40+ में भी बेहद-बेपनाह प्यार करेंगे पिया, पहनें जेनिफर विंगेट से 8 लहंगे

सांवली रंगत दिखेगी ज्यादा सलोनी, खास मौकों पर पहनें काजोल सी 6 साड़ी

आंखों से होंठों तक दिखेगा निखार, चुनें Surbhi Jyoti से 5 Makeup look

चेहरे पर ज्योति सा खिलेगा नूर, पहनें Surbhi Jyoti से 8 स्टनिंग लहंगे