Hindi

चेहरे पर ज्योति सा खिलेगा नूर, पहनें Surbhi Jyoti से 8 स्टनिंग लहंगे

Hindi

सुरभि ज्योति के लहंगा लुक्स

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने हर एक लुक से सभी को इंप्रेस करती हैं। खासकर दुबले-पतले शरीर पर उनके लहंगा लुक्स कमाल लगते हैं, जिन्हें आप भी कॉपी करके स्टनिंग लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइडल पेस्टल लहंगा

आप वेडिंग के लिए लहंगे की तलाश में तो सुरभि जैसा पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा चुनें। जिसके ऊपर बारीक सिरोस्की वर्क है। उसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज और व्हाइट चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट एंड डार्क पिंक लहंगा

लाइट पिंक कलर के हैवी लहंगे के साथ आप डार्क पिंक कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर की ही श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक

आप अपनी शादी के किसी फंक्शन में इस तरीके का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ गोल्डन लहंगा चुन सकती हैं। ये आपको एकदम सोनपरी सा लुक देंगे और सबसे डिफरेंट दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

सुरभि ज्योति की तरह आप वाइब्रेंट लुक के लिए पेस्टल कलर के बेस में मल्टी कलर फ्लोरल और लीफ डिजाइन का लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ 3D फ्लोरल डिजाइन का डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट मिरर वर्क लहंगा

व्हाइट कलर के कलीदार लहंगा में आप वर्टिकल स्ट्राइप्स मिरर वर्क लेस लगवा कर इसमें डिटेलिंग करवा सकती हैं। नीचे भी चौड़ी बॉर्डर में मिरर वर्क लेस लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा लुक

ब्लैक कलर के बेस में आप गोल्डन धागों से काम किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ इल्यूजन स्टाइल का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं। 

Image credits: Instagram

अब खुद बनें मेहंदी आर्टिस्ट, 10 मिनट में लगाएं 7 Simple Mehndi Design

Floral Saree के साथ पहनें ये ब्लाउज, मिलेगा सेसी लुक विद देसी ट्विस्ट!

बढ़ती उम्र में भी नहीं ग्लैमर होगा कम, चुनें TV की अनुपमा सी 5 ड्रेस

सूट जैसी मिलेगी फीलिंग, अलमारी में रखें 5 फैंसी को-आर्ड सेट