चेहरे पर ज्योति सा खिलेगा नूर, पहनें Surbhi Jyoti से 8 स्टनिंग लहंगे
Other Lifestyle May 29 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
सुरभि ज्योति के लहंगा लुक्स
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने हर एक लुक से सभी को इंप्रेस करती हैं। खासकर दुबले-पतले शरीर पर उनके लहंगा लुक्स कमाल लगते हैं, जिन्हें आप भी कॉपी करके स्टनिंग लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राइडल पेस्टल लहंगा
आप वेडिंग के लिए लहंगे की तलाश में तो सुरभि जैसा पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा चुनें। जिसके ऊपर बारीक सिरोस्की वर्क है। उसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज और व्हाइट चुन्नी पहनी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट एंड डार्क पिंक लहंगा
लाइट पिंक कलर के हैवी लहंगे के साथ आप डार्क पिंक कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर की ही श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगा लुक
आप अपनी शादी के किसी फंक्शन में इस तरीके का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ गोल्डन लहंगा चुन सकती हैं। ये आपको एकदम सोनपरी सा लुक देंगे और सबसे डिफरेंट दिखाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
सुरभि ज्योति की तरह आप वाइब्रेंट लुक के लिए पेस्टल कलर के बेस में मल्टी कलर फ्लोरल और लीफ डिजाइन का लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ 3D फ्लोरल डिजाइन का डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट मिरर वर्क लहंगा
व्हाइट कलर के कलीदार लहंगा में आप वर्टिकल स्ट्राइप्स मिरर वर्क लेस लगवा कर इसमें डिटेलिंग करवा सकती हैं। नीचे भी चौड़ी बॉर्डर में मिरर वर्क लेस लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक लहंगा लुक
ब्लैक कलर के बेस में आप गोल्डन धागों से काम किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ इल्यूजन स्टाइल का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं।