अब खुद बनें मेहंदी आर्टिस्ट, 10 मिनट में लगाएं 7 Simple Mehndi Design
Other Lifestyle May 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन
मेहंदी लगाना पसंद है लेकिन भारी डिजाइन लगा पाती हैं तो इस तरह कलाई से लेकर उंगलियों तक चेन की मदद से मंडला आर्ट फूल बेल बनाएं। सिंपल+एलीगेंट दिखने के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो
बेल मेहंदी को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इस तरह की झुमका मेहंदी भी क्रिएट कर सकते हैं। अगर बेल नहीं चाहिए तो आप उंगलियों के टॉप पर मेहंदी लगाएं जो मॉडर्न और मिनिमल लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो 2025
फूल, बेल और पत्तियों के कॉम्बिनेशन पर ये मेहंदी हाथों को लंबा दिखाती है। इसमें बोल्ड लाइन्स का यूज होता है। जो लगाने में आसान बट स्टाइलिश लगता है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन
मंडला आर्ट हाथों को रॉयल लुक देती है। आपके हाथों को बड़ा और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। यहां हथेली के पीछे गोलाकार डिजाइन बनाया है, जो ट्रेंडी लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन फोटो
नेट पैटर्न वाला यह डिजाइन यूनिक और रॉयल लुक देता है। यह हाथों को क्लासी और अलग दिखाने में मदद करता है। आप मेहंदी लगाना जानती हैं तो इसे सिंपल डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो
ब्रेसलेट मेहंदी यंग गर्ल्स पर बहुत प्यारी लगती है। यहां हाथ में ब्रेसलेट या कड़ा की डिजाइन बनाकर बेल बनाई जाती है। ये हाफ हैंड लुक देती है। जो सिंपल होकर स्टाइलिश लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल मेहंदी बेल डिजाइन
आम के आकार की पैस्ली डिजाइन हमेशा से पसंदीदा रही है, जो अलग-अलग आकार और पैटर्न में लगाई जा सकती है। यहां पर इसे बेल और चेन का आकार दिया गया है जो वाकई खूबसूरत लग रहा है।