Hindi

सूट जैसी मिलेगी फीलिंग, अलमारी में रखें 5 फैंसी को-आर्ड सेट

Hindi

सिल्क ग्रे को-ऑर्ड सेट

सिल्क के को-ऑर्ड सेट दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और सूट जैसी फीलिंग देते हैं। आपको भी ऐसे ही सेट फैंसी ज्वेलरी के साथ पेयर करने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल को-ऑर्ड पर्पल सेट

पर्पल कलर के को-ऑर्ड सेट में फिट पैंट इसे काफी फैंसी लुक दे रही है। आपको ऐसे सेट अपनी अलमारी में जरूर रखने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो कॉलर को-ऑर्ड

येलो कॉलर को-ऑर्ड सेट कॉटन फैब्रिक में हैं। इन्हें गर्मियों में आराम से पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी शॉर्ट को-ऑर्ड सेट

 पर्पल और व्हाइट से बने को-ऑर्ड में बॉटम यू शेप कटिंग है। ऐसे सूट को आप फ्रेंड्स के साथ आउटिंग में पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक को-ऑर्ड सेट

डीप वी नेक को-ऑर्ड सेट में पैंट शॉर्ट है जो दिखने में सूट जैसा लुक दे रही है। आप भी ऑनलाइन 600 रु में सेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

सूट और दुपट्टा में दें फुलकारी टच, पिया भी देखकर होंगे दीवाना

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन, देख दिल हो जाएगा खुश, हर पार्टी में करेंगी फ्लॉन्ट

मेहंदी आर्टिस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत,Back Design से सीखें Mehndi लगाना

क्वीन गायत्री देवी सी दिखेंगी रॉयल, साड़ी कैरी करते समय ध्यान रखें 6 बातें