Hindi

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन, देख दिल हो जाएगा खुश

Hindi

लैवेंडर लहंगे की लेटेस्ट डिजाइन

लैवेंडर कलर इन दिनों खूब ट्रेंड में है, जो बहुत ही आई प्लेजेंट और अट्रैक्टिव लगता है। आप लैवेंडर लहंगे के साथ सी ब्लू कलर की चुन्नी को पेयर करके ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर लैवेंडर लहंगा लुक

अगर आप लैवेंडर लहंगा में हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह की केन-केन स्कर्ट के साथ सिल्वर वर्क किया हुआ स्लीवलेस लैवेंडर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

3D फ्लोरल डिजाइन लैवेंडर लहंगा

लैवेंडर कलर के बेस में आप पिंक कलर के 3D रोज फ्लावर वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे फ्रिल डिजाइन दिया है और उसके साथ 3D पैटर्न का ही डीप नेक ब्लाउज है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लैवेंडर लहंगा

लैवेंडर कलर के साथ मिरर वर्क बहुत ही आई कैची लगती है। आप प्लेन लैवेंडर लहंगे के ऊपर मिरर वर्क लेस लगवा सकती हैं। साथ में मिरर वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लैवेंडर लहंगा

लैवेंडर और पिंक कॉम्बिनेशन में आप स्ट्राइप्स वाली घेरदार स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ पहले ब्रालेट ब्लाउज पहने और जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला स्लीवलैस जैकेट पहन कर लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन लैवेंडर लहंगा

डार्क और लाइट शेड लैवेंडर बेस में आप मल्टी कलर फ्लोरल हैंड पेंटेड डिजाइन वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। ये आपको एकदम खिला-खिला और वाइब्रेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिश कट स्टाइल लैवेंडर लहंगा

नेट के फैब्रिक में आप फिश कट स्टाइल का लैवेंडर लहंगा भी बनवा सकती हैं, जो हिप्स पोर्शन से टाइट होता है। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज और पतली सी नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest

मेहंदी आर्टिस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत,Back Design से सीखें Mehndi लगाना

क्वीन गायत्री देवी सी दिखेंगी रॉयल, साड़ी कैरी करते समय ध्यान रखें 6 बातें

गोलू मोलू बच्चे को दें लड्डू गोपाल से जुड़ा नाम, देखें 10 यूनिक नेम

चौड़े कंधों को मिलेगा परफेक्ट शेप, चुनें MONALISA से खूबसूरत 5 ब्लाउज