Hindi

चौड़े कंधों को मिलेगा परफेक्ट शेप, चुनें MONALISA से खूबसूरत 5 ब्लाउज

Hindi

चौड़े कंधों में सिल्क ब्लाउज

मोनालिसा ने स्काई ब्लू कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में हल्का जरी वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस रेड ब्लाउज

बैकलेस रेड ब्लाउज दिखने में काफी कूल लग रहा है। आप भी चौड़े कंधे के लिए मोनालिसा सा स्लीवलेस ब्लाउज पहन चमक सकती हैं। 

Image credits: @monalisa
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन

डबल स्ट्रेप के ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर स्क्वायर नेकलाइन जमती है। आप भी ऐसे खूबसूरत लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: @monalisa
Hindi

डीप वी नेक सीक्वेन ब्लाउज

डीप वीनेक सीक्वेन ब्लाउज दिखने में सिंपल और सोबर लगते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज जरूर पहनने चाहिए ताकि हैवी या लाइट साड़ी के साथ पहन सकें।

Image credits: instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर सीक्वेन ब्लाउज

कोल्ड शोल्डर सीक्वेन ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में हाफ स्लीव्स भी पहन सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बूटी प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज

बूटी प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज के नेकलाइन में लेस वर्क किया गया है। ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट साड़ी का लुक गजब लग रहा है। 

Image credits: instagram

लहंगा हो या चोली दिखेंगी स्टाइलिश, कम बटज में भी ये लटकन देंगे रिच लुक

Embroidery Neck के लेटेस्ट 7 Ideas, पार्टी वियर सूट की शोभा बढ़ाएं

माचिस की तीली बोल ताने नहीं मारेंगे लोग, पहनें नेट लेयर्ड डिजाइन लहंगे

घर को बगिया जैसा बनाएं, मानसून के लिए चुनें ये हल्के और रंगीन फ्लोरल पर्दे