मोनालिसा ने स्काई ब्लू कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में हल्का जरी वर्क किया गया है।
बैकलेस रेड ब्लाउज दिखने में काफी कूल लग रहा है। आप भी चौड़े कंधे के लिए मोनालिसा सा स्लीवलेस ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।
डबल स्ट्रेप के ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर स्क्वायर नेकलाइन जमती है। आप भी ऐसे खूबसूरत लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
डीप वीनेक सीक्वेन ब्लाउज दिखने में सिंपल और सोबर लगते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज जरूर पहनने चाहिए ताकि हैवी या लाइट साड़ी के साथ पहन सकें।
कोल्ड शोल्डर सीक्वेन ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में हाफ स्लीव्स भी पहन सकते हैं।
बूटी प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज के नेकलाइन में लेस वर्क किया गया है। ब्लाउज के साथ कंट्रास्ट साड़ी का लुक गजब लग रहा है।
लहंगा हो या चोली दिखेंगी स्टाइलिश, कम बटज में भी ये लटकन देंगे रिच लुक
Embroidery Neck के लेटेस्ट 7 Ideas, पार्टी वियर सूट की शोभा बढ़ाएं
माचिस की तीली बोल ताने नहीं मारेंगे लोग, पहनें नेट लेयर्ड डिजाइन लहंगे
घर को बगिया जैसा बनाएं, मानसून के लिए चुनें ये हल्के और रंगीन फ्लोरल पर्दे