Hindi

Embroidery Neck के लेटेस्ट 7 Ideas, पार्टी वियर सूट की शोभा बढ़ाएं

Hindi

Zari Thread Embroidered नेक डिजाइन

अगर आप सटल शाइन लुक चाहती हैं, तो गोल्ड या सिल्वर जरी से बनी ऐसी Zari Thread Embroidered नेक डिजाइन बेहद क्लासी लगती है। इसे फ्लोरल या वर्टिकल पैटर्न में बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क थ्रेड Floral Neck Embroidery

रेशम के धागे से की गई मल्टीकलर फ्लोरल कढ़ाई से सूट को एक वाइब्रेंट लुक मिलता है। इसे फ्रंट ओपन या कुर्ती स्टाइल नेक पर बनवाया जा सकता है। ऐसी नेक डिजाइन खूब ग्रेस देती है।

Image credits: Asianet News
Hindi

लखनवी Embroidered Neck डिजाइन

नेक पर बारीक थ्रेड वर्क या बीड्स काम करवाएं। आप सिंपल में ऐसी लखनवी Embroidered Neck डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये इंडो-वेस्टर्न सूट्स पर बेहद रॉयल लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कश्मीरी Embroidery Neckline

अगर आप एक फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो अपने प्लेन सूट पर ऐसी कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी करवाएं। Ethnic Office Event के लिए ऐसी कश्मीरी Embroidery Neckline कमाल लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

Mirror Work Neck Embroidery डिजाइन

गुजराती स्टाइल मिरर वर्क एम्ब्रॉयडरी पार्टी में तुरंत ध्यान खींचती है। खासकर अगर नेकलाइन डीप हो, तो मिरर वर्क उसे और उभारता है। आप खास पार्टी लुक सूट ये नेक डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

Embroidered Neck डिजिटल प्रिंट

नाजुक प्रिंट और फ्लोरल से बना यह डिजाइन बहुत ही एलिगेंट लगता है, खासकर सॉलिड कलर सूट्स पर। Formal Parties के लिए आप इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडफ्राक्ट थ्रेड आर्ट Delicate Embroidery

नेकलाइन को आप सोबर बनाने के लिए ऐसी हैंडफ्राक्ट थ्रेड आर्ट Delicate Embroidery भी चुन सकती हैं। सूट पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी करवाएं। इससे नेक का स्ट्रक्चर उभर कर आता है।

Image credits: instagram

माचिस की तीली बोल ताने नहीं मारेंगे लोग, पहनें नेट लेयर्ड डिजाइन लहंगे

घर को बगिया जैसा बनाएं, मानसून के लिए चुनें ये हल्के और रंगीन फ्लोरल पर्दे

Rubina Dilaik के स्टाइलिश लुक्स से लें इंस्पिरेशन, बनें फैशनेबल मॉम

फ्रिज खोलते ही आती है गंदी बदबू? अपनाएं ये 7 हैक्स और पाएं फ्रेश महक!