Hindi

फ्रिज खोलते ही आती है गंदी बदबू? अपनाएं ये 7 हैक्स और पाएं फ्रेश महक!

Hindi

तेजपत्ता या लौंग का कमाल

  • एक कटोरी में तेजपत्ते या 4-5 लौंग रखें और फ्रिज में रखें। इनकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है और बैक्टीरिया से भी बचाव होता है।
Hindi

फ्रिज में रखें Activated Charcoal (कोयला)

  • एक छोटा सा जालीदार थैला लेकर उसमें एक्टिवेटेड चारकोल डालें और फ्रिज के पिछले हिस्से में रखें – यह बदबू को तेजी से सोखता है।
Hindi

बासी या एक्सपायरी आइटम तुरंत हटाएं

  • फ्रिज में पड़ी एक्सपायरी दही, पुरानी सब्ज़ी या फल सबसे बड़ी बदबू की वजह होती हैं। हर 2-3 दिन में फ्रिज चेक करें और खराब चीजें फेंक दें।
Hindi

सप्ताह में एक बार फ्रिज की सफाई जरूर करें

  • बासी सब्ज़ियां, गिरे हुए तरल पदार्थ और जमे हुए दाग बदबू फैलाते हैं। हर हफ्ते फ्रिज को खाली करके गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा से साफ करें।
Hindi

नींबू या संतरे के छिलके रखें

  • नींबू या संतरे के छिलकों में नेचुरल खुशबू होती है। इन्हें एक कटोरी में रखकर फ्रिज के कोने में रख दें – महक एकदम फ्रेश हो जाएगी।
Hindi

बेकिंग सोडा का चमत्कार देखें

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा रखें और फ्रिज में रख दें। यह बदबू को सोख लेता है और माहौल को फ्रेश रखता है। हर 15 दिन में इसे बदलें।
Hindi

कॉफी बीन्स या पाउडर का करें इस्तेमाल

  • कॉफी की तेज़ खुशबू बदबू को छिपाने की बजाय खत्म कर देती है। थोड़े से कॉफी बीन्स या इस्तेमाल किया हुआ कॉफी पाउडर फ्रिज में रखें।

Ultra-Modern लगेगी कुर्ती, 8 Pheran Sleeves डिजाइन देंगी नया स्टाइल

बाबू, सोना हुआ पुराना, शहजादी को दें नए और यूनिक नाम, देखें नई लिस्ट

स्मार्टनेस बढ़ा देगा Scarf, टीन गर्ल्स के लिए 6 Style Hacks

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें बिंदी, लंबे से ओवल फेस पर जमेगा ये डिजाइन