Hindi

Ultra-Modern लगेगी कुर्ती, 8 Pheran Sleeves डिजाइन देंगी नया स्टाइल

Hindi

Embroidered Pheran Sleeves डिजाइन

स्लीव्स पर हाथ की कढ़ाई, जरी या सिल्क थ्रेड वर्क हमेशा एथनिक एलिगेंस लाते हैं। सिंपल कुर्ती में embroidered pheran sleeves कराएं। ये फेस्टिव पर कमाल का लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क Pheran Sleeves डिजाइन

माइनर सीक्विन या बीडवर्क के साथ आप पार्टीवेयर कुर्ती या अनारकली में ऐसी जरी वर्क Pheran Sleeves डिजाइन बनवा सकती हैं। मिनिमल मेकअप लुक इसे एलिगेंट बनाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

Oversized थ्रेड वर्क Pheran Sleeves

कुर्ती में आप ऐसी लंबी और ढीली फिटिंग वाली Oversized थ्रेड वर्क Pheran Sleeves बनवा सकती हैं। जिनमें कलाई पर हल्का थ्रेड वर्क खूब स्टाइल देगा। सॉलिड कलर की ये काफी जमती है।

Image credits: instagram
Hindi

कश्मीरी कढ़ाई फिरन स्लीव डिजाइन

शाम की पार्टी या ऑफिस फंक्शन वाली कुर्ती में आप इस तरह की कश्मीरी कढ़ाई फिरन स्लीव डिजाइन बनवाएं। साथ में मैचिंग झुमके और वेस्ट बेल्ट से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: social media
Hindi

Button-Down Sleeves फिरन डिजाइन

आप पूरी स्लीव्स पर लंबाई के एंड में बटन लगवाएं। इन्हें खुला या बंद दोनों तरह से पहना जा सकता है। ऐसी Button-Down Sleeves फिरन डिजाइन, लाइट फेब्रिक कुर्ती पर काफी जमेगी।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लेस वर्क फिरन स्लीव्स

कॉलेज, शॉपिंग डे या कैज़ुअल आउटिंग के लिए आप सूट व कुर्ती पर ऐसी गोल्डन लेस वर्क फिरन स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसके साथ नीचे पैंट्स या जीन्स साथ में मैच करें।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी एंब्रायडरी फिरन स्लीव्स

लॉन्ग स्लीव कुर्ती के साथ आप इस तरह की चिकनकारी एंब्रायडरी फिरन डिजाइन बनवा सकती हैं। लंच डेट या कॉलेज फेस्ट में आप इसे सादा पैंट संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टैसल्स वर्क फिरन स्लीव्स

डिजिटल प्रिंटेड और बॉर्डर वर्क वाली कुर्ती या सूट के साथ ग्लैम ऐड करन के लिए आप इस तरह की टैसल्स वर्क फिरन स्लीव्स बनवा सकती हैं। ऐसी डिजाइंस सदाबहार रहती हैं।

Image credits: social media

बाबू, सोना हुआ पुराना, शहजादी को दें नए और यूनिक नाम, देखें नई लिस्ट

स्मार्टनेस बढ़ा देगा Scarf, टीन गर्ल्स के लिए 6 Style Hacks

फेस शेप के अकॉर्डिंग चुनें बिंदी, लंबे से ओवल फेस पर जमेगा ये डिजाइन

मानसून में दिखेगा परफेक्ट अवतार, Blouse में सिलवाएं ऐसी Back Design