Hindi

मानसून में दिखेगा परफेक्ट अवतार, Blouse में सिलवाएं ऐसी Back Design

Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

मानसून की शुरुआत हो चुकी है। आप भी बारिश के मौसम में कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो प्लेन साड़ी के साथ बैक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। ये आपको हीरोइन दिखाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डोरी बैक ब्लाउज डिजाइन

कॉटन साड़ी के कंट्रास्ट कलर में मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज सिलवाया जा सकता है। ये हल्की होने के साथ लुक बैलेंस करता है। यहां स्लीव पफ हैं। चाहे तो इसे स्लीवकट भी रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पान शेप सिंपल ब्लाउज बैक डिजाइन

फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन के बैक में पान शेप बनवाएं। ये झीनी साड़ी के साथ बहुत गजब लुक देगा। टेलर भैया 500 रुपए तक ऐसा ब्लाउज सिल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल डोरी बैक ब्लाउज डिजाइन

हार्ट शेप पर ऐसा डबल डोरी ब्लाउज बहुत एलीगेंट+सेसी लुक देती है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना एलाउड नहीं है। तो ऐसे ब्लाउज डिजाइन से साड़ी को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाइनोट ब्लाउज की डिजाइन

ट्राइंगल शेप पर ये ब्लाउज डिजाइन हल्की साड़ियों के साथ खूब जंचेगा। आप इसे शिफॉन, नेट या ऑर्गेंजा साड़ी संग कैरी करें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स पहनना ना भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक टाइनोट ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आता है। आप भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज हर साड़ी को शानदार लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest

Mars Lipstick की 5 रेंज मचा रही धूम, कीमत ₹199 से शुरू

कॉकटोल पार्टी में करना है रॉक, पहनें स्टाइलिश Black and White Saree

हर कोने में फैल चुकी है दीमक? ये 7 सीक्रेट हैक्स कर देंगे घर से सफाया!

नौतपा में मानसून की ठंडक का एहसास, मलमल साड़ी से पाएं 5°C तक राहत