Hindi

कॉकटोल पार्टी में करना है रॉक, पहनें स्टाइलिश Black and White Saree

Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

यंग एज की लड़कियों के लिए पोल्का डॉट साड़ी बेहद सूट करता है। अगर आप भी कॉकटेल पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो ये साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्फी प्रिंट साड़ी लुक

समर हो या मानसून सीजन ऐसी साड़ियां बेहद खूबसूरत लुक देती है। अगर आप भी रोजाना के अपने लुक से बोर हो गई हैं, तो समय आ गया चेंज करने का। आप भी ऐसी ब्लैक ऐंड व्हाइट साड़ी खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

धारीदार साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी बेहद कमाल और क्लासिक लुक दे रहा। इस सिंपल सी साड़ी में धारीदार डिजाइन साड़ी के लुक में चार चांद लगा दिया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

साटन फेब्रिक की प्लेन साड़ी आपको बोल्ड और रॉक लुक देगा। ऐसी साड़ियां बेस्टी की शादी से लेकर ऑफिस की पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक बॉर्डर साड़ी

एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत तरीके से ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहना है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मोटी पट्टी वाली बेल्ट से खुद को ग्लैमरस लुक दिया है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी की ये डिजाइन बेहद प्यार और परफेक्ट लुक दे रहा। आप ऐसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसमें आप बेहद कमाल की नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

हर कोने में फैल चुकी है दीमक? ये 7 सीक्रेट हैक्स कर देंगे घर से सफाया!

नौतपा में मानसून की ठंडक का एहसास, मलमल साड़ी से पाएं 5°C तक राहत

तुलसी का पौधा मुरझाए नहीं, गर्मी-बरसात में अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Monsoon में दिखें मस्तानी, तन पर डालें Lightweight Printed Saree