कॉकटोल पार्टी में करना है रॉक, पहनें स्टाइलिश Black and White Saree
Other Lifestyle May 26 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पोल्का डॉट साड़ी
यंग एज की लड़कियों के लिए पोल्का डॉट साड़ी बेहद सूट करता है। अगर आप भी कॉकटेल पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो ये साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
बर्फी प्रिंट साड़ी लुक
समर हो या मानसून सीजन ऐसी साड़ियां बेहद खूबसूरत लुक देती है। अगर आप भी रोजाना के अपने लुक से बोर हो गई हैं, तो समय आ गया चेंज करने का। आप भी ऐसी ब्लैक ऐंड व्हाइट साड़ी खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
धारीदार साड़ी
ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी बेहद कमाल और क्लासिक लुक दे रहा। इस सिंपल सी साड़ी में धारीदार डिजाइन साड़ी के लुक में चार चांद लगा दिया है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी
साटन फेब्रिक की प्लेन साड़ी आपको बोल्ड और रॉक लुक देगा। ऐसी साड़ियां बेस्टी की शादी से लेकर ऑफिस की पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक बॉर्डर साड़ी
एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत तरीके से ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहना है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मोटी पट्टी वाली बेल्ट से खुद को ग्लैमरस लुक दिया है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर डिजाइन साड़ी
ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी की ये डिजाइन बेहद प्यार और परफेक्ट लुक दे रहा। आप ऐसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसमें आप बेहद कमाल की नजर आएंगी।