Hindi

तुलसी का पौधा मुरझाए नहीं, गर्मी-बरसात में अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Hindi

गर्मी के मौसम में तुलसी सूखने से कैसे बचाएं

तुलसी का पौधा लाभों से भरपूर होता है। कई तरह की दवाओं में भी तुलसी का यूज होताजाता है। गर्मी में तुलसी का पौधा आसानी से सूख जाता है।ऐसे में जानें पौधे का ख्याल कैसे रखें। 

Hindi

तुलसी का पौधा लगाने के टिप्स

गर्म हवा चलने पर पौधा सूख सकता है। इसलिए मिट्टी सूखने पर तुरंत पानी देना चाहिए। 

Hindi

तुलसी के पौधे की ध्यान कैसे रखें ?

अगर पौधा सूखने लगे तो इसका मतलब है कि वह पानी सही से नहीं सोख पा रहा है। ऐसे में पौधे को बदल देना चाहिए। 

Hindi

तेज धूप में न रखें तुलसी का पौधा

ज्यादा धूप में पौधा सूख सकता है। इसकी पत्तियां सूख कर पीली भी हो सकती हैं।

Hindi

कटी हुई पत्तियां को कांटे

खराब या सड़ी हुई पत्तियों को काट देना चाहिए। इससे नई पत्तियां आने में मदद मिलती है। 

Hindi

खाद का प्रयोग ना करें

गर्मी के मौसम में पौधे में खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा गर्मी में पौधे को नुकसान पहुंच सकता है। 

Hindi

तुलसी के पौधे के लिए जरूरी ताजी हवा

तुलसी का पौधा ऐसी जगह रखें जहां ताज़ी हवा मिला। ऐसा करने से पौधा अच्छी तरह बढ़ता है। इसलिए इसे हवादार जगह पर रखें।

Monsoon में दिखें मस्तानी, तन पर डालें Lightweight Printed Saree

ऑफिस की CEO मैडम भी करेंगी लुक की तारीफ, 1K में खरीद लें Cotton Co-ord Set

हीरोइन सी चमकेंगी बन्नो रानी, लगाएं Minimal Bridal Mehndi Design

शादी की यादें करें रिवाइज, वट सावित्री पर पहनें 5 बनारसी साड़ी