Hindi

हीरोइन सी चमकेंगी बन्नो रानी, लगाएं Minimal Bridal Mehndi Design

Hindi

सिंपल दुल्हन मेहंदी डिजाइन

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दुल्हन बनने का ख्वाब तो हर लड़की का होता है लेकिन बीते कुछ सालों में मिनिमल ब्राइडल मेहंदी का ट्रेंड भी बढ़ गया है। जिसे आप भी ट्राईन कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

अरेबिक क्रिसक्रॉस डिजाइन पर ये एस्थेटिक पाकिस्तानी ब्राइडल मेहंदी सलवार सूट और साड़ी के साथ बहुत प्यारी लगेगी। आप इसे शादी के अलावा पार्टी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंडला आर्ट मेहंदी की डिजाइन

मंडला आर्ट मेहंदी बहुत प्यारा लुक देती है। अगर आपके हाथ छोटे हैं और भरवा मेहंदी से ओवर लुक हो जाते हैं सो इस तरह की फ्लावर डिजाइन मेहंदी लगाकर हाथों को शानदार लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल सिंपल मेहंदी डिजाइन

कलाई  से शुरू होने वाली हल्की+सोबर होकर भी बहुत प्यारा लुक देती है। आप वर्किंग वुमन हैं तो इस स्पेशल डे पर लुक को एस्थेटिक बनाते हुए ऐसी हल्की मेहंदी लगाव सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर कलाई कम लग रही हैं तो ब्राइडल हाफ हैंड मेहंदी को ऑप्शन बनाएं। ये चेन, दुल्हन डिजाइन के साथ आती है। भरवा मेहंदी लगवाना चाहती हैं क्लासिक लुक के लिए ये बढ़िया विकल्प है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

मिनिमल बट ट्रेडिशनल लुक अपनाते हुए आप हाथी-घोड़ा बेस्ड ये पारंपरिक मेहंदी डिजाइन से हाथोंको सजा सकती हैं। ऐसी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन कई मॉर्डन वर्क के साथ आती है।

Image credits: Pinterest

शादी की यादें करें रिवाइज, वट सावित्री पर पहनें 5 बनारसी साड़ी

फिटिंग की झंझट खत्म, Plus Size में चुनें Angrakha Kurti

खूबसूरत पैरों से चलाएं जादूगरी! खास मौकों पर पहनें 6 हील सैंडिल

मॉडर्न बच्चों के लिए ट्रेंडी इंग्लिश नाम, हिंदी में जानें इनका अर्थ