टीना दत्ता ने गोल्डन स्कर्ट के साथ हील स्काई ब्लू सैंडिल पहनी है। आप ड्रेस से लेकर एथनिक लुक तक के लिए हील पहन सज जाएं।
फ्लोरल डिजाइन की सैंडिल में क्रिस-क्रॉस डिजाइन दिखने में काफी फैंसी लग रहे हैं और समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
गर्मियों में अगर आपने निऑन आउटफिट चुना है तो निऑन हील सैंडिल ही पहनें। आप डिफरेंट कलर के सैंडिल चुन परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
राइनस्टोन बो डेकोर सैंडिल को आप कॉकटेल पार्टी के लिए खास तौर पर चुन सकती हैं। साथ में एंकलेट पहन दोगुना रूप सवारें।
हाई हील स्लाइड सैंडिल का सीक्वेन वर्क इसे दोगुना चमका रहा है। आप भी ऐसे फुटवियर अलमारी में शामिल करें।
फ्लोरल डिजाइन के मल्टीकलर सैंडिल को आप फ्लोरल ड्रेस के साथ पहन चमक सकती हैं। स्ट्रेप की मदद से साइज सेट करें।
मॉडर्न बच्चों के लिए ट्रेंडी इंग्लिश नाम, हिंदी में जानें इनका अर्थ
महलों की रानी-सी आएगी फीलिंग! पहनें 6 बैक क्रॉस डोरी सूट
हाथों में रचाएं मंडला से लेकर अरबी Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन
हर उम्र में जवां दिखने का राज़, Aishwarya Rai के 5 ब्यूटी फॉर्मूले