Hindi

शादी की यादें करें रिवाइज, वट सावित्री पर पहनें 5 बनारसी साड़ी

Hindi

5 बेस्ट बनारसी साड़ी डिजाइंस

अगर बनारसी साड़ी आपके वार्डरोब में है, तो इसे दोबारा पहनने का यह सबसे बढ़िया वक्त है। 5 बेस्ट बनारसी साड़ी डिजाइंस, जिन्हें आप वट सावित्री पर पहनकर ट्रेडिशनल और रॉयल लुक सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रिच कलर बुटी बनारसी साड़ी

यह येलो एंड गोल्डन रिच कलर बुटी बनारसी साड़ी, हमेशा महिलाओं के लिए सटल और एलीगेंट लुक देगी। छोटे गोल्ड बुटे, सिल्क की चमक और हल्का वजन इसे पूरा दिन पहनने के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्ड जरी बनारसी

शादी की सबसे क्लासिक पसंद रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन में बनी ये रेड गोल्ड जरी बनारसी, वट सावित्री पर रिच और ट्रेडिशनल लुक देगी। हैवी गहनों और सिंदूर-बिंदी से लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन और गोल्ड जामदानी बनारसी

यह ग्रीन और गोल्ड जामदानी बनारसी डिजाइन ट्रेडिशनल से जुड़ी हुई होते हुए भी मॉडर्न टच देती है। ग्रीन कलर शांति और पॉजिटिविटी का प्रतीक है और गोल्डन वर्क इसे शाही बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

रॉयल ब्लू कटवर्क बनारसी साड़ी

इस रॉयल ब्लू कटवर्क बनारसी साड़ी डिजाइन की खासियत इसका यूनिक कटवर्क बॉर्डर और रिच ब्लू टोन है। आप इसे सिंपल मेकअप और सोबर गहनों के साथ पहनेंगी तो बेहद ग्रेसफुल दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल सिल्वर मीना बनारसी साड़ी

अगर आप हल्का फिर भी फेस्टिव लुक चाहती हैं तो ये पर्पल सिल्वर मीना बनारसी साड़ी परफेक्ट है। सिल्वर जरी वर्क के साथ बैंगनी कलर चेहरे पर खास निखार लाता है। इसे पर्ल जूलरी संग पहनें।

Image credits: Instagram

फिटिंग की झंझट खत्म, Plus Size में चुनें Angrakha Kurti

खूबसूरत पैरों से चलाएं जादूगरी! खास मौकों पर पहनें 6 हील सैंडिल

मॉडर्न बच्चों के लिए ट्रेंडी इंग्लिश नाम, हिंदी में जानें इनका अर्थ

महलों की रानी-सी आएगी फीलिंग! पहनें 6 बैक क्रॉस डोरी सूट