Hindi

फिटिंग की झंझट खत्म, Plus Size में चुनें Angrakha Kurti

Hindi

फ्लेयर्ड Cotton Angrakha Kurti

हल्के कॉटन फैब्रिक में बनी यह कुर्ती गर्मी में भी ब्रीदेबल और स्टाइलिश लगती है। इसका फ्लेयर्ड पैटर्न बेली और हिप्स को अच्छी तरह कवर करता है। इसे प्लाजो या लेगिंग संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

Georgette Angrakha स्ट्रेट कट कुर्ती

हल्के झरझराते जॉर्जेट फैब्रिक की यह अंगरखा कुर्ती पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे प्लेन लेगिंग और दुपट्टा के साथ पहनें। ये कमर के ऊपर से फिट बैठेगी. जिससे पेट छुप जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड Ankle-Length Angrakha

राजस्थानी या बंधेज प्रिंट में बनी लॉन्ग angrakha कुर्ती प्लस साइज में एलिगेंट फील देती है। इसकी फ्रंट टाई स्टाइल से बस्ट एरिया अच्छी तरह बैलेंस होता है। इसे रेडीमेड में जरूर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन Short Angrakha Kurti

कूल एंड यूथफुल लुक के लिए यह शॉर्ट लेंथ angrakha बढ़िया ऑप्शन है। साइड में डोरी से टाईट लगेगी, जो अडजस्टेबल फिटिंग देगी। साथ ही इसे प्लेन पैटर्न में चुनें।

Image credits: social media
Hindi

क्लासी पाइपिंग Angrakha कुर्ती

त्योहारों या फंक्शन के लिए इस तरह की अनारकली क्लासी पाइपिंग Angrakha कुर्ती क्लासी और ट्रेंडी दिखती है। लेयर्स पैटर्न आपके हिप्स को अच्छी तरह छुपाती है।

Image credits: Asianet News

खूबसूरत पैरों से चलाएं जादूगरी! खास मौकों पर पहनें 6 हील सैंडिल

मॉडर्न बच्चों के लिए ट्रेंडी इंग्लिश नाम, हिंदी में जानें इनका अर्थ

महलों की रानी-सी आएगी फीलिंग! पहनें 6 बैक क्रॉस डोरी सूट

हाथों में रचाएं मंडला से लेकर अरबी Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन