ऑफिस की CEO मैडम भी करेंगी तारीफ, 1K में खरीद लें Cotton Co-ord Set
Other Lifestyle May 26 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉटन को-ओर्ड सेट की लेटेस्ट डिजाइन
गर्मियों में कॉटन के फैब्रिक ब्रीदेबल और कंफर्टेबल होते हैं। ऐसे में ऑफिस गोइंग गर्ल्स कॉटन के को-ओर्ड सेट पहनकर फॉर्मल+कंफर्टेबल लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेप्लम स्टाइल टॉप को-ओर्ड
व्हाइट बेस में ब्लू प्रिंट्स वाला आप पेप्लम स्टाइल एल्बो स्लीव टॉप ले सकती हैं। इसके साथ सेम प्रिंट का सिगार पैंट लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रैप राउंड स्टाइल को-ओर्ड सेट
रैप राउंड स्टाइल को-ओर्ड सेट हर साइज की लेडी पर परफेक्ट लगेगा। आप येलो बेस में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला को-ओर्ड सेट चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन+डेनिम को-ओर्ड सेट
आजकल कॉटन फैब्रिक में डेनिम जैसा लुक भी आपको मिल सकता है। आप फ्लेयर पैंट के साथ पफ स्लीव्स कॉलर वाला डेनिम+कॉटन को-ओर्ड सेट भी आसानी से 1 हजार में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लू एंड व्हाइट वर्टिकल स्ट्राइप्स को-ओर्ड सेट
ऑनलाइन आपको दीपिका जैसा व्हाइट और ब्लू वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला को-ओर्ड सेट भी आसानी से 1000-₹1200 में मिल जाएगा। इसे पहन कर आप ऑफिस की सबसे स्टाइलिश और रईस एम्पलाई लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट प्रिंट को-ओर्ड सेट
आजकल व्हाइट बेस में रेड हार्ट प्रिंट्स काफी ट्रेंड में है। आप इस तरीके का हार्ट प्रिंट वाला स्लीवलेस को-ओर्ड सेट भी ऑफिस वियर में ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटवर्क को-ओर्ड सेट
कॉटन फैब्रिक में ऑलिव ग्रीन कलर लेकर आप इस तरीके का बॉटम कट वर्क डिजाइन वाला को-ओर्ड सेट भी बनवा सकती हैं। ये आपको कूल-कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक भी देगा।