Monsoon में दिखें मस्तानी, तन पर डालें Lightweight Printed Saree
Other Lifestyle May 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मिनिमल प्रिंटेड Organza Saree
ऑर्गेन्ज़ा साड़ी में मिनिमल प्रिंट आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगा। इसका ट्रांसलूसेंट टेक्सचर मॉनसून, ब्रंच या ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे मैचिंग ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
Abstract Print शिफॉन साड़ी
शिफॉन साड़ी मॉनसून में एक परफेक्ट चॉइस रहती है। ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंट इसे मॉडर्न टच देता है और इसका फ्लोइंग टेक्सचर बारिश की उमस में भी आरामदायक रहेगा।
Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi
प्रिंटेड Floral Georgette Saree
हल्के फूलों वाले प्रिंट के साथ ये Floral Georgette Saree बारिश के मौसम में फ्रेश और कूल लुक देगी। इसका जॉर्जेट फैब्रिक जल्दी सूखता है और पहनने में बिल्कुल हल्का रहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फुली प्रिंटेड Crepe Saree
रेट्रो चार्म मॉनसून में भी फुल ऑन फैशन देता है। आप क्रेप फैब्रिक में प्रिंटेड साड़ी चुनें, ये हल्की होती हैं और बहुत जल्दी सूख जाती हैं। आउटडोर वियर के लिए बेस्ट रहेंगी।
Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi
Digital Print लिनेन ब्लेंड Saree
लिनेन ब्लेंड साड़ियां मॉनसून में हवा पास होने देती हैं, जिससे घुटन महसूस नहीं होती। डिजिटल प्रिंट इसे मॉडर्न और फ्यूजन लुक देता है। आपके वार्डरोब में एक ऐसी साड़ी जरूर होनी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड Shibori Cotton Saree
शिबोरी प्रिंट की साड़ियां ट्रेंड में हैं और कॉटन की वजह से स्किन-फ्रेंडली होती हैं। ये हल्के रंग और प्रिंट, मॉनसून के लिए परफेक्ट हैं। इसे आप जरूर इस सीजन में खरीदकर पहनें।