Hindi

हर कोने में फैल चुकी है दीमक? ये 7 सीक्रेट हैक्स कर देंगे घर से सफाया!

Hindi

नीम का तेल या नीम का पानी

  • नीम में एंटी टर्माइट गुण होते हैं।
  • नीम का तेल लकड़ी पर लगाएं या नीम के पत्तों का पानी स्प्रे करें। लकड़ी में दीमक लगने का मुख्य कारण लकड़ी में नमी होना है।
     
Hindi

नमक और गरम पानी का स्प्रे

  • आधा कप नमक को एक लीटर गर्म पानी में घोलें।
  • दीमक लगे हिस्सों पर स्प्रे करें, इससे दीमक जल्दी मरती है।
Hindi

बोरेक्स पाउडर (सोडियम बोराट)

  • ये एक तरह का कीट नियंत्रण पाउडर है।
  • दीमक लगे हिस्सों पर छिड़कें या पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
Hindi

धूप और हवा लगाएं

  • दीमक नमी और अंधेरे में पनपती है।
  • लकड़ी के फर्नीचर या किताबें समय-समय पर धूप में रखें।
Hindi

नींबू और सिरका का घोल

  • बराबर मात्रा में नींबू का रस और सफेद सिरका मिलाएं।
  • इसे स्प्रे बॉटल में भरकर दीमक वाली जगह पर छिड़कें।
Hindi

साबुन और पानी का मिश्रण

  • लिक्विड डिश वॉश और पानी मिलाकर स्प्रे करें।
  • ये दीमक की सांसनली को बंद कर देता है और धीरे-धीरे उन्हें खत्म करता है। 
Hindi

प्रभावित हिस्सों को हटाएं या रिपेयर करें

  • अगर कोई लकड़ी का हिस्सा दीमक से पूरी तरह खराब हो गया हो, तो उसे हटाना ही बेहतर है।
  • समय पर रिपेयर न करने से दीमक बाकी हिस्सों में भी फैल सकती है।

नौतपा में मानसून की ठंडक का एहसास, मलमल साड़ी से पाएं 5°C तक राहत

तुलसी का पौधा मुरझाए नहीं, गर्मी-बरसात में अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Monsoon में दिखें मस्तानी, तन पर डालें Lightweight Printed Saree

ऑफिस की CEO मैडम भी करेंगी लुक की तारीफ, 1K में खरीद लें Cotton Co-ord Set